फिल्म डकैत: A Love Story का पोस्टर जारी
मुंबई। अपने 40वें जन्मदिन पर टॉलीवुड अभिनेता अदिवी शेष ने फिल्म डकैत: ए लव स्टोरी का पोस्टर जारी किया। पू्र्व में फिल्म में श्रुति हासन को लीड रोल में कास्ट किया गया था, लेकिन पोस्टर में मृणाल ठाकुर को देखकर फैंस हैरान रह गए। इस बदलाव को लेकर श्रुति के फैंस ने निराशा जताई, लेकिन मृणाल के प्रशंसकों ने इस खबर का गर्मजोशी से स्वागत किया। पोस्टर में अदिवी शेष गंभीर और दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं, जबकि मृणाल का रूप बेहद शक्तिशाली दिख रहा है। डकैत: ए लव स्टोरी का निर्देशन शनियल देव ने किया है, और यह फिल्म एक साहसिक प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म में अदिवी शेष एक गुस्सैल अपराधी का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेने की योजना बनाता है। कहानी के मुताबिक, दोनों पूर्व प्रेमी एक खतरनाक डकैती के मिशन पर साथ आते हैं, जो उनकी जिंदगियों को पूरी तरह बदल देता है। फिल्म के पोस्टर ने न केवल कहानी की जटिलताओं को उजागर किया, बल्कि दर्शकों के बीच फिल्म के लिए उत्सुकता भी बढ़ा दी है। मृणाल ठाकुर ने अपने किरदार को लेकर कहा कि यह उनके करियर का अब तक का सबसे अनोखा रोल है। उन्होंने बताया कि डकैत: ए लव स्टोरी की कहानी अपने सार में सच्ची और देसी है, और यह उन्हें कुछ नया करने का मौका देगी। पोस्टर में मृणाल को बंदूक थामे एक आक्रामक अंदाज में देखा जा सकता है, जो उनके किरदार की ताकत को बखूबी दर्शाता है।
फिल्म की कहानी और पटकथा खुद अदिवी शेष और निर्देशक शनियल देव ने मिलकर लिखी है। इसे सुप्रिया यारलागड्डा ने प्रोड्यूस किया है, जबकि सुनील नारंग सह-निर्माता हैं। अन्नपूर्णा स्टूडियो इस फिल्म को प्रस्तुत कर रहा है। फिल्म की शूटिंग फिलहाल हैदराबाद में चल रही है, और इसके बाद महाराष्ट्र में एक और शेड्यूल पूरा किया जाएगा। अदिवी शेष के जन्मदिन पर इस पोस्टर रिलीज ने उनके फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। यह फिल्म तेलुगु और हिंदी में एक साथ बनाई जा रही है, जिससे इसका पैन-इंडिया अपील और मजबूत हो गया है। अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर की जोड़ी दर्शकों को कितना पसंद आएगी, यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल पोस्टर ने सभी का ध्यान खींच लिया है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!