
Priyanka Chopra ने की आयोजकों की प्रशंसा
मुंबई। मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिनमें वह अपने पति निक जोनस और आयोजन में मौजूद अन्य लोगों के साथ नजर आ रही हैं। प्रियंका ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “इस आयोजन में मुझे प्राथमुसा के साथ काम करने वाले उन अद्भुत लोगों से मिलने का मौका मिला, जो मानवता की सेवा में लगे हैं। इस अनुभव ने मेरे दिल को सुकून दिया।” उन्होंने आयोजन की मेजबानी करने वाली रुकमणी और उनकी टीम की भी जमकर तारीफ की। प्रियंका ने लिखा, “आप लोग सच्ची प्रेरणा हैं। एक ऐसी दुनिया में, जहां हर दिन नई चुनौतियां सामने आती हैं, आप जैसे लोग उम्मीद और मानवता पर भरोसा रखते हुए हमें बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं।” अभिनेत्री ने अपने फॉलोअर्स से हर दिन बेहतर करने की अपील भी की। साझा की गई तस्वीरों में प्रियंका आयोजन की गर्मजोशी और रौनक के बीच बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं।
वहीं, एक मजेदार वीडियो क्लिप ने सभी का ध्यान खींचा, जिसमें निक जोनस उनके बाल खोलने की कोशिश करते दिख रहे हैं और प्रियंका इस पल को कैमरे में कैद करते हुए हंस रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा हाल ही में हॉलीवुड एक्शन-कॉमेडी ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में नजर आई थीं, जो अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है। इसके अलावा अभिनेत्री एक साथ कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। वह ‘सिटाडेल-2’, ‘द ब्लफ’ और ‘जजमेंट डे’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। वहीं साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ वह ‘एसएसएमबी 29’ में स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका लंबे समय से प्रतीक्षित ‘कृष 4’ में भी अहम भूमिका निभा सकती हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!