Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
'Pushpa 2: द रूल’ कर रही शानदार प्रदर्शन

'Pushpa 2: द रूल’ कर रही शानदार प्रदर्शन

मुंबई। देश भर में फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। सुपर स्टार अल्लू अर्जुन के फैंस का उत्साह चरम पर है, और अब हर किसी को फिल्म के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि इसे नेटफ्लिक्स या हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। चूंकि पहले भाग, ‘पुष्पा: द राइज’, ने अमेजन प्राइम वीडियो पर धमाकेदार सफलता हासिल की थी, इसलिए फैंस को उम्मीद थी कि इसका दूसरा पार्ट भी वहीं स्ट्रीम होगा। लेकिन मेकर्स ने इस बार इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने का निर्णय लिया है। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक पोस्टर जारी कर यह पुष्टि की कि फिल्म जल्द ही तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में उपलब्ध होगी। फिल्म के ओटीटी प्रीमियर की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, सिनेमाघरों में रिलीज के छह से आठ हफ्ते बाद इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। ओटीटी राइट्स को लेकर भी फिल्म चर्चा में है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ के ओटीटी राइट्स 275 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं, जो अब तक का एक बड़ा रिकॉर्ड है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। ओपनिंग डे पर 164.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के बाद, दूसरे दिन भी फिल्म ने 141.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। महज चार दिनों में फिल्म ने 529 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो इसकी अपार लोकप्रियता को दर्शाता है। अल्लू अर्जुन की दमदार परफॉर्मेंस और सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न केवल तेलुगु सिनेमा, बल्कि पूरे भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दर्शकों को प्रभावित किया है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!