Raashi Khanna फिल्म तेलुसु काडा को लेकर सुर्खियों में
मुंबई। अपनी अपकमिंग फिल्म तेलुसु काडा को लेकर अभिनेत्री राशि खन्ना इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की हालिया पोस्ट ने फैंस का ध्यान खींच लिया है। तस्वीरों में हल्की-फुल्की कुर्ती उनके पारंपरिक अंदाज को और खास बना रही है, जो गर्मियों की शामों में ठंडक का एहसास दिलाती है। राशि नारंगी रंग की हैंड-एंब्रॉयडरी चिकनकारी कॉटन कुर्ती में नजर आ रही हैं। पिंक चूड़ियों की खनक और माथे पर छोटी-सी बिंदी के साथ मिनिमल मेकअप में उनका लुक बेहद आकर्षक लग रहा है। तस्वीरों में राशि का अलग-अलग अंदाज देखने को मिला। पहली फोटो में वह हल्की मुस्कान बिखेरते हुए कैमरे की ओर देख रही हैं, उनकी आंखों में शरारती चमक साफ झलक रही है। दूसरी तस्वीर में उन्होंने बालों को हल्के से थामा हुआ है और उनके चेहरे पर दिलकश मुस्कान है।
तीसरी तस्वीर में राशि सीधे कैमरे में देखते हुए मुस्कुराती नजर आईं, जिसने उनके अंदाज को और निखार दिया। राशि की इन तस्वीरों ने इंस्टाग्राम पर धूम मचा दी है। पोस्ट पर अब तक लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। एक फैन ने कमेंट किया, “ईर्ष्या को कभी माफ नहीं कर सकती।” वहीं, दूसरे ने लिखा, “अनदेखी सबसे बड़ी सजा।” इस तरह के रिएक्शन्स उनके पोस्ट को और चर्चा में ले आए हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो राशि खन्ना के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। उनकी फिल्म तेलुसु काडा की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब जल्द ही इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धू जोनालागड्डा और श्रीनिधि शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन नीरजा कोना ने किया है, जबकि एडिटिंग का काम श्रीकर प्रसाद ने संभाला है। संगीतकार थमन इस फिल्म के गानों को खास बनाने जा रहे हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!