
Rahul Gandhi श्रीनगर में घायलों से मिलकर बोले- आतंकवाद के खिलाफ सरकार को हमारा पूरा समर्थन
श्रीनगर। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में हुए घायलों से मुलाकात की। यहां उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार जो भी कार्रवाई करेगी, उसे वे और उनकी पार्टी पूरी तरह से समर्थन करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घायलों से मुलाकात कर उनसे हाल जाना और कहा, कि इस वक्त पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है और हम आतंकवाद को हराने में सफल होंगे। राहुल ने आतंकी हमले में घायल हुए लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा, यह देखकर बहुत दुख होता है कि कुछ लोग कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में मेरे भाइयों और बहनों पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा यह वक्त एकजुटता दिखाने का है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को एकजुट होकर जीता जाएगा। एलजी और सीएम से की मुलाकात कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात की। इस बीच उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी और वे व्यक्तिगत रूप से राज्य के लोगों के साथ खड़े हैं।
उन्होंने कहा, कि मैं यहां यह जानने आया हूं कि क्या हो रहा है और मदद करने आया हूं। जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस भयानक आतंकी हमले की निंदा की है और आतंकवादियों के खिलाफ संपूर्ण देश ने समर्थन किया है। राहुल गांधी ने विपक्ष की ओर से भी सरकार को समर्थन देने की बात की। उन्होंने कहा, कल हमने सरकार के साथ बैठक की और संयुक्त विपक्ष ने इस आतंकी हमले की निंदा की। हमने कहा कि सरकार जो भी कार्रवाई करना चाहती है, हम उसका समर्थन करेंगे। भाई से भाई को लड़वाने की साजिश राहुल गांधी ने इस आतंकी हमले को समाज को बांटने और भाई को भाई से लड़वाने की साजिश करार दिया और कहा, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हर एक भारतीय एकजुट हो, एक साथ खड़ा हो, ताकि हम आतंकवादियों को हरा सकें। उन्होंने कहा, आतंकी कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन हम उन्हें हरा देंगे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!