Rajiv Gandhi अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की यातायात वृद्धि की उम्मीद
हैदराबाद। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली, का संचालन करने वाले जीएमआर समूह ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अच्छे आंकड़े प्रस्तुत किए हैं। इस अड्डे पर यात्रियों की संख्या वृद्धि के आंकड़ों के अनुसार, 2030-31 तक पांच करोड़ यात्रियों का स्वागत हो सकता है। जीएचआईएएल के एक मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि कंपनी वर्तमान में कार्गो टर्मिनल के विस्तार के लिए 370 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही, एक नया टर्मिनल भी बनाने की योजना है, जिससे इसकी क्षमता सालाना चार लाख टन के करीब होगी।
उन्होंने कहा कि हम देश में सबसे तेजी से विकसित होता हवाई अड्डा होने का गर्व महसूस कर रहे हैं। आने वाले वर्षों में हमारे यात्रियों की संख्या वृद्धि का अड्डे को तैयार रहने के लिए हमने पूरी योजना बना ली है। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की यात्रियों की क्षमता 2008 में 1.2 करोड़ के साथ बनाई गई थी, और अब इसकी क्षमता और बढ़ाने का काम चालू है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!