Dark Mode
  • Monday, 26 January 2026
बेटी के नामकरण की खुशखबरी शेयर की Rajkummar Rao ने

बेटी के नामकरण की खुशखबरी शेयर की Rajkummar Rao ने

मुंबई। बेटी के जन्म के बाद से ही बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। अब राजकुमार राव ने अपनी बेटी के नामकरण की खुशखबरी भी सोशल मीडिया के जरिए साझा कर दी है, जिसने एक बार फिर उनके चाहने वालों का दिल जीत लिया है। हाल ही में राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद भावुक और सादगी भरी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में राजकुमार, पत्रलेखा और उनकी नन्ही बेटी का हाथ नजर आ रहा है। तीनों एक-दूसरे का हाथ थामे हुए हैं, जो परिवार के मजबूत रिश्ते और आपसी प्यार को बखूबी दर्शाता है। इस तस्वीर के साथ राजकुमार ने अपनी बेटी का नाम भी सार्वजनिक किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हाथ जोड़कर और पूरे दिल से, हम अपने सबसे बड़े आशीर्वाद से आपका परिचय कराते हैं पार्वती पॉल राव।” इस तरह कपल ने अपनी बेटी का नाम पार्वती रखा है, जिसमें उन्होंने मां और पिता दोनों का सरनेम जोड़ा है। बेटी का नाम सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला तेज हो गया है। फैंस के साथ-साथ कई फिल्मी सितारों ने भी राजकुमार और पत्रलेखा को इस नए अध्याय के लिए शुभकामनाएं दी हैं। पार्वती नाम को लेकर भी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं और इसे संस्कार, शक्ति और परंपरा से जुड़ा नाम बता रहे हैं।

गौरतलब है कि राजकुमार राव और पत्रलेखा की लव स्टोरी भी काफी चर्चित रही है। दोनों की मुलाकात साल 2010 में हुई थी और करीब 11 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 15 नवंबर 2021 को उन्होंने शादी रचाई थी। दोनों साल 2014 में आई फिल्म ‘सिटीलाइट्स’ में साथ नजर आए थे, जहां उनकी केमिस्ट्री को काफी सराहा गया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली अनोखी कॉमेडी फिल्म ‘टोस्टर’ में नजर आएंगे, जिसे उनके अपने बैनर काम्पा फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा उनकी को-लीड होंगी। इसके अलावा वह निर्देशक अविनाश अरुण की एक कोर्टरूम ड्रामा बायोपिक में मशहूर पब्लिक प्रॉसिक्यूटर उज्ज्वल निकम की भूमिका निभाने की तैयारी में भी जुटे हैं। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा के घर बीते साल खुशियों ने दस्तक दी थी, जब 15 नवंबर को दोनों एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!