Dark Mode
  • Saturday, 25 October 2025
ओरिजनल स्टाइल मेकर एकमात्र रेखाजी ही हैं: Manish Malhotra

ओरिजनल स्टाइल मेकर एकमात्र रेखाजी ही हैं: Manish Malhotra

मुंबई। बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा को मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ओरिजनल स्टाइल मेकर बताया। मल्होत्रा ने रेखा को न सिर्फ उनकी फिल्मों के लिए बल्कि उनके बेहतरीन फैशन सेंस के लिए भी सराहा। इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए रेखा को मनीष ने एक आइकॉनिक और सुपरस्टार के रूप में संबोधित किया। इस पोस्ट के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें रेखा अपने प्रसिद्ध गाढ़ी लाल लिपस्टिक और सुनहरी साड़ी में बेहद शानदार दिख रही हैं। मनीष मल्होत्रा ने अपने पोस्ट में लिखा, आइकॉनिक, सुपरस्टार, खूबसूरत और अपनी फिल्मों से लेकर अपनी प्रस्तुतियों तक एक ओरिजनल स्टाइल मेकर, सच में एकमात्र रेखाजी ही हैं। उन्होंने रेखा को अपनी फिल्मों के माध्यम से न सिर्फ उनके अभिनय के लिए, बल्कि उनके दिल में भरे प्यार के लिए भी सराहा। मल्होत्रा ने आगे लिखा, उनके बेहतरीन डांस, परफॉर्मेंस से भरपूर फिल्मों की सूची लंबी है। मुझे उनके साथ काम करने और उन्हें करीब से जानने का मौका मिला, और मैं इसके लिए खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं।

रेखा भारतीय सिनेमा की उन महान अदाकाराओं में शुमार हैं, जिनकी फिल्में और स्टाइल आज भी एक प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। 1969 में कन्नड़ फिल्म ऑपरेशन जैकपॉट नल्ली सीआईडी 999 से डेब्यू करने के बाद, उन्होंने 1970 में हिंदी फिल्म सावन भादो से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद 1978 में आईं घर और मुकद्दर का सिकंदर जैसी सुपरहिट फिल्मों ने उन्हें शीर्ष पर पहुंचा दिया। उमराव जान, खूबसूरत, खून भरी मांग जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को बेहद सराहा गया। 1990 के दशक में खिलाड़ियों का खिलाड़ी में अंडरवर्ल्ड डॉन का किरदार निभाने से लेकर कामसूत्र और आस्था जैसी बोल्ड फिल्मों में अभिनय करने तक, रेखा का फिल्मी सफर बेहद विविध और चुनौतीपूर्ण रहा है। 2000 के बाद उन्हें कोई... मिल गया, कृष, लज्जा जैसी फिल्मों में देखा गया। उनकी आखिरी प्रमुख फिल्म 2014 में रिलीज हुई सुपर नानी थी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!