Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
एशेज के लिए Ricky Ponting ने सुझाई ऑस्ट्रेलिया की टॉप ऑर्डर बैटिंग लाइन-अप

एशेज के लिए Ricky Ponting ने सुझाई ऑस्ट्रेलिया की टॉप ऑर्डर बैटिंग लाइन-अप

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने एशेज 2025 के पहले टेस्ट के लिए कंगारू टीम का टॉप ऑर्डर किस तरह होना चाहिए, इसे लेकर अपनी राय दी है। हाल ही में भारत, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर लगातार अस्थिर नजर आया है। कभी कोई खिलाड़ी ओपन करता दिखा, तो कभी तीसरे नंबर पर बदलाव हुए। ऐसे में टीम की बल्लेबाजी की निरंतरता पर सवाल उठे हैं। खासकर युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास, जो ओपनर के रूप में टीम में आए थे, डेब्यू मैच के बाद लगातार असफल रहे और वेस्टइंडीज के खिलाफ छह पारियों में सिर्फ 50 रन ही बना सके। इसके बावजूद पोंटिंग उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें ओपनिंग में बरकरार रखने के पक्ष में हैं। एक बातचीत के दौरान रिकी पोंटिंग ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ इस साल के आखिर में होने वाली एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए वह उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टास की जोड़ी को सलामी बल्लेबाज के रूप में देखना चाहते हैं। वहीं, तीसरे नंबर के लिए उन्होंने कैमरोन ग्रीन का समर्थन किया। पोंटिंग के मुताबिक ग्रीन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में कठिन परिस्थितियों में धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की, जिससे उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया।

पोंटिंग ने कहा कि पिछले कुछ समय में ख्वाजा, कोंस्टास और ग्रीन को लेकर काफी चर्चाएं हुई हैं, लेकिन ग्रीन की परिपक्वता ने यह संकेत दिया है कि वह तीसरे नंबर पर स्थायी समाधान हो सकते हैं। उन्होंने यह भी माना कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भले ही ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से टेस्ट सीरीज जीती, लेकिन शीर्ष क्रम की विफलता लगातार चिंता का विषय बनी रही। इसके बावजूद पोंटिंग का मानना है कि एशेज की शुरुआत उसी टॉप ऑर्डर के साथ की जाएगी जो फिलहाल टीम में है। पूर्व कप्तान ने उम्मीद जताई कि अगर यही बल्लेबाज शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर देते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया को स्थिरता और संतुलन मिलेगा। उनकी राय में मौजूदा हालात में टीम को प्रयोग बंद कर एक भरोसेमंद संयोजन के साथ उतरना चाहिए, जिससे आत्मविश्वास बढ़े और शुरुआती मैचों में दबदबा बनाया जा सके।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!