Dark Mode
ऋषभ तोड़ सकते हैं धोनी के रनों का रिकार्ड : Chopra

ऋषभ तोड़ सकते हैं धोनी के रनों का रिकार्ड : Chopra

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आने वाले समय में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रनों के मामले में पीछे छोड़ देंगे। ऋषभ ने अभी तक 47 टेस्ट मैचों में 44.50 की औसत से 3427 रन बनाए हैं। इसमें आठ शतक शामिल हैं। वहीं धोनी के नाम छह शतक है। धोनी ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैच खेले हैं। चोपड़ा ने कहा, खेलों और रनों की संख्या के मामले में धोनी शीर्ष पर हैं। उन्होंने 90 मैच, 144 पारियां खेली हैं जिनमें 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं और उनके नाम छह शतक हैं। वहीं ऋषभ ने पिछले पांच सालों में छह शतक लगाए हैं। चोपड़ा ने कहा, अगर हम कुल मिलाकर देखें, तो ऋषभ पंत आठ शतक लगा चुके हैं और धोनी छह शतक लगा चुके हैं। ऋषभ रनों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। वह एमएस धोनी से 1400 रन पीछे हैं और लगभग आधे मैच खेल चुके हैं। अगर वह और खेलेंगे, तो तय है कि वह धोनी से आगे निकल जाएंगे। इंग्लैंड के हाल के टेस्ट दौरे की 7 पारियों में इस बल्लेबजा ने 68.42 की शानदार औसत से 479 रन बनाए जिसमें लीड्स के हेडिंग्ले में सीरीज के पहले मैच में लगाए गए दो शतक भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा, अगर हम इंग्लैंड में किसी विकेटकीपर द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रनों पर नजर डालें, तो ऋषभ इंग्लैंड में 1000 रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने चार शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 13 मैचों और 24 पारियों में 1000 से ज़्यादा रन बनाए हैं। ऐसे इंग्लैंड में उनकी मूर्तियां बननी शुरू हो सकती हैं। चोपड़ा ने आगे साथ ही कहा, अगर हम दुनिया के अब तक के सभी टेस्ट विकेटकीपरों की सूची देखें, तो ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने 96 मैचों में 47.60 की औसत से 5570 रन बनाए हैं। वह उनसे काफी आगे हैं। हालांकि गिलक्रिस्ट भी पीछे छूट सकते हैं क्योंकि पंत उनसे लगभग 2250 रन पीछे हैं। ऐसे में उनका भारतीय टीम का शीर्ष विकेटकीपर बनना तय है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!