Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
रुट अपना स्वाभाविक खेल खेलें : Ian Chappell

रुट अपना स्वाभाविक खेल खेलें : Ian Chappell

मेलबर्न। दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इयान चैपल ने कहा है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को आक्रामक अंदाज की जगह पर अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिये। रुट अब तक अपनी भारत दौरे पर रन बनाने में असफल रहे हैं। रुट का तीन टेस्ट मैचों की पिछली छह पारियों में सबसे अधिक स्कोर 29 रन है। वह आक्रामक तरीके से खेलने के प्रयास में अपना विकेट खोते रहे हैं। ब्रैंडन मैकुलम के कोच और बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद से ही इंग्लैंड की टीम ने आक्रामक रुख अपनाय है पर इसमें रुट फिट नहीं बैठ रहे और उन्हें इसी कारण रनों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। चैपल ने इस आक्रामक रणनीति को सही नहीं बताया है।

उन्होंने कहा, ‘अपने स्वाभाविक खेल से रूट का रिकॉर्ड कमाल का रहा है। वह अपने नैसर्गिक खेल से भी अपेक्षाकृत तेजी से रन बना सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वह अपने खेल में इतना बदलाव क्यों कर रहा है। मैं कभी पहले से तय कर के शॉट खेलने की सलाह नहीं दूंगा। रूट को तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलने के कारण अपना विकेट गंवाना पड़ा था जिसके लिए उनकी आलोचना भी हुई थी। उनके आउट होते ही मेहमान टीम ढ़ह गयी थी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!