Dark Mode
  • Thursday, 25 December 2025
Salaar ने मचाया तहलका, 400 करोड़ का आंकड़ा पार

Salaar ने मचाया तहलका, 400 करोड़ का आंकड़ा पार

  • पठान और जवान जैसी फिल्मों को रौंद डाला

मुंबई। दक्षिण के सुपरस्टार प्रभास अपनी लेटेस्ट फिल्म सालार के साथ हाजिर हैं और ऐसा लग रहा है कि उन्हें जिस सफलता का लंबे समय से इंतजार था वो ये फिल्म पूरा करने जा रही है। सालार: सीज फायर फायर-पार्ट 1 ने रिलीज होते ही तलहका मचा डाला है और ये फिल्म इस साल के सारे रेकॉर्ड को तोड़ते हुए 90.7 करोड़ रुपये की ओपनिंग केवल भारत में कर डाली है। प्रभास की इस फिल्म की कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर पठान और जवान जैसी फिल्मों को रौंद डाला है। आइए जानते हैं रविवार को फिल्म ने कितनी कमाई की है। प्रभास और श्रुति हासन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। साल 2023 ने जाते-जाते भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के नाम एक ऐसी फिल्म कर दी है, जो कमाई के मामले में रोज नया इतिहास रचने जा रही है। हालांकि, ओपनिंग की बात करें तो प्रभास की सालार अभी उनकी पिछली फिल्म बाहुबली का रेकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। सालार ने तीन दिनों के भीतर ही 200 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबित, सालार ने जहां दो दिनों में वर्ल्डवाइड 243.80 करोड़ का कलेक्शन किया वहीं तीन दिनों में ये आंकड़ा करीब 315 करोड़ के पार हो चुका है। केवल दो दिनों में इस फिल्म ने विदेश में करीब 70 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।

शाहरुख खान की फिल्म डंकी उनकी इस साल रिलीज हुई धाकड़ फिल्मों पठान और जवान की तुलना में पीछे जरूर रही है, लेकिन बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों के सामने फिर भी बेहतर परफॉर्म कर रही है। इसमें कोई दो राय नहीं कि 21 दिसंबर को रिलीज हुई किंग खान की ये फिल्म उम्मीद से काफी पीछे रह गई है। राज कुमार हिरानी और शाहरुख खान की पहली फिल्म डंकी ने रिलीज होने के बाद चौथे दिन सबसे अधिक कमाई की है। इस फिल्म का आंकड़ा 100 करोड़ के पार छू गया है। शाहरुख खान की इस साल रिलीज हुई तीनों फिल्मों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पठान ने जहां 220 करोड़ की कमाई चार दिनों में की थी वहीं जवान ने 286.16 करोड़ की कमाई की थी। इन दोनों फिल्मों के सामने डंकी काफी पीछे है और इसने अब तक 100 करोड़ का आंकड़ा ही पार किया है। हालांकि, अन्य फिल्मों की तुलना में ये बेहतर साबित हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को यानी चौथे दिन सबसे अधिक कमाई की है। बता दें कि फिल्म साहो से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले प्रभास लंबे समय से एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे थे। उनकी पिछले फिल्में साहो के अलावा राधे श्याम और आदिपुरुष भी अपना जादू चला पाने में असफल रही।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!