
फोटोशूट के जरिए Samantha ने खींचा फैंस का ध्यान
मुंबई। एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु न सिर्फ फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए बल्कि अपने सोशल मीडिया पोस्ट से भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। सामंथा ने हाल ही में एक फोटोशूट के जरिए फैंस का ध्यान खींचा। उनकी ब्लैक बीड्स वाली हैवी ड्रेस पर किया गया शानदार वर्क उन्हें बेहद ग्लैमरस लुक दे रहा था। इस लुक को उन्होंने घुंघराले बाल और सिंपल मेकअप से पूरा किया। लेकिन इस बार सिर्फ उनका लुक ही चर्चा में नहीं रहा, बल्कि उनका भावनात्मक खुलापन भी लोगों के दिलों को छू गया। एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के बीसवें और तीसवें दशक के अनुभवों को खुले दिल से साझा किया। उन्होंने बताया कि बीसवें दशक में वह लगातार भाग-दौड़ और खुद को साबित करने की होड़ में लगी रहती थीं। उस वक्त उनके चेहरे पर एक नकली मुस्कान और आत्मविश्वास का मुखौटा था। बाहर से वह जितनी आत्मनिर्भर और मजबूत दिखती थीं, अंदर से उतनी ही उलझन और बेचैनी महसूस करती थीं। सामंथा ने स्वीकार किया कि उस दौर में वह दोहरी जिंदगी जी रही थीं। मगर तीस की उम्र में पहुंचते ही उनके जीवन में गहरा ठहराव आया।
उन्होंने बताया कि इस पड़ाव ने उन्हें अपनी भावनाओं को समझने और खुद को अपनाने का मौका दिया। अब वह दूसरों की परवाह किए बिना अपने लिए जी रही हैं और अपनी जिंदगी को असल मायनों में जीने लगी हैं। एक लंबे कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “दुनिया कहती है कि तीस के बाद सब कुछ ढलान पर आ जाता है, चेहरे की चमक और खूबसूरती गायब हो जाती है… लेकिन सब कुछ बनने की जल्दी में परफेक्ट हेल्थ, परफेक्ट बॉडी और परफेक्ट टाइम सब कुछ निकल गया।” उन्होंने आगे कहा, “मेरा बीसवां दशक शोरगुल और बेचैनी से भरा था, मैंने उसे भागदौड़ में बिता दिया। किसी ने मुझे नहीं बताया कि मैं पहले से ही संपूर्ण हूं, किसी ने नहीं बताया कि सच्चा प्यार मुझे वैसा ही स्वीकार कर लेगा जैसी मैं हूं।”
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!