Brijbhushan के करीबी संजय सिंह बने भारतीय कुश्ती संघ के नए प्रमुख
नई दिल्ली। संजय सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के नये अध्यक्ष बने हैं। उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष संजय सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अनीता श्योराण को हराया। बृज भूषण शरण सिंह के करीबी संजय डब्ल्यूएफआई की पिछली कार्यकारी परिषद में भी शामिल थे। वह 2019 से राष्ट्रीय महासंघ के संयुक्त सचिव भी रहे थे। दूसरी ओर स्वर्ण विजेता रही महिला पहलवान श्योराण पहलवानों के प्रतिनिधि के रुप में उतरी थीं। उन्होंने बृजभूषण पर महिला पहलवानों के शोषण और यौन उत्पीड़न का भी आरोप सबसे पहले लगाया था। इसी मामले को लेकर ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित कई पहलवानों ने बृजभूषण को हटाये जाने ओर गिरफ्तार करने की मांग करते हुए धरना भी दिया था।
अब बृजभूषण के करीबी के अध्यक्ष बनने से पहलवानों की मुश्किलें बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है। वहीं बृजभूषण ने पहले ही संजय के डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष का चुनाव जीतने की उम्मीद जतायी थी। उन्होंने कहा, ‘आज 11 महीने बाद चुनाव हो रहे हैं। जहां तक संजय का सवाल है तो उन्हें पुराने महासंघ का प्रतिनिधि माना जा सकता है। इसलिए उनका चुनाव जीतना तय है। साथ ही कहा कि अब मैं उनसे जल्द से जल्द खेल के अनुकूल माहौल बनाने और इस दौरान खिलाड़ियों को हुए नुकसान की भरपाई करने की अपील करता हूं। बृजभूषण ने कहा कि इस चुनाव में उनके परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं था।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!