Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
Bade Miyan Chhote Miyan का दूसरा गाना भी रिलीज

Bade Miyan Chhote Miyan का दूसरा गाना भी रिलीज

अक्षय कुमार ने शेयर किया मस्त मलंग झूम

मुंबई। बालीवुड फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का दूसरा गाना मस्त मलंग झूम अब रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ प्रमुख भूमिका में है। इस फिल्म में अक्षय और टाइगर के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और रोनित रॉय भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के गाने पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ थिरकते नजर आ रहे हैं। इस गाने को अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और निखिता गांधी ने अपनी आवाज दी है जिससे गाना और भी अच्छा लग रहा है। इस गाने को विशाल मिश्रा ने कंपोज किया है, जबकि इरशाद कामिल ने इसके बोल लिखे हैं। इस गाने को अक्षय कुमार ने शेयर किया है। काफी दिनों से अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के गानों का फैंस को इंतजार था जो अब लगभग पूरा होने वाला है, क्योंकि ईद अप्रैल 2024 को ये फिल्म रिलीज होगी। फिल्म देखने से पहले आपको इस फिल्म का गाना देखना चाहिए जो काफी मस्तीभरा है। मस्त मलंग झूम गाना बड़े मियां छोटे मियां के साउंडट्रैक के अलावा एक और फुट-टैपिंग का एडिशन है।

यह गीत दो लीड्स के बीच की एनर्जी और केमिस्ट्री को बेहतरीन दिखाता है। अक्षय ने इसे शेयर करते हुए लिखा, मस्त एनर्जी, बीट्स-मलंग, ग्रूव-झूम. ये टाइम है मस्त मलंग झूम के बीट पर डांस करने का। बड़े मियां छोटे मियां ईद पर रिलीज होगी। इस गाने में जहां आप टाइगर श्रॉफ का एनर्जी लेवल काफी अलग देखेंगे वहीं अक्षय कुमार भी अपने यंग को-स्टार को एनरजेटिक स्टेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं। इस गाने में आप अक्षय-टाइगर का ब्रोमांस भी देख सकते हैं। बहुत जल्द फैंस की जुबां पर ये गाना चढ़ सकता है और लोगों को इसके कैची मूव्स दीवाना बना सकता है। पूजा एंटरटेनमेंट और एएजेड फिल्म्स ने फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का निर्माण किया है वहीं इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है। यह फिल्म इस ईद रिलीज होगी लेकिन निर्धारित डेट नहीं बताई गई है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!