Dark Mode
  • Monday, 01 September 2025
पूर्व क्रिकेटरों की लीग में खेलते नजर आयेंगे Sehwag

पूर्व क्रिकेटरों की लीग में खेलते नजर आयेंगे Sehwag

देहरादून। अब क्रिकेट प्रशंसकों को एक बार फिर आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की बल्लेबाजी को देखने का अवसर मिलेगा। सहवाग पूर्व क्रिकेटरों की इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) में मुंबई चैंपियंस के कप्तान के तौर पर उतरेंगे। ये लीग देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 फरवरी से 3 मार्च तक होगी। इसमें सहवाग के अलावा ट्वंटी 20 जगत के दिग्गज क्रिकेटर भी खेलते हुए नजर आयेंगे। सहवाग ने कहा कि मैं इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं मुंबई चैंपियंस की ओर से खेलूंगा। वहीं आईपीएल में 21 मैच खेलने वाले अभिषेक झुनझुनवाला भी मुंबई चैंपियंस की ओर से खेलेंगे। बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया द्वारा आयोजित इस लीग में सहवाग के अलावा मुनाफ पटेल, सुरेश रैना, रजत भाटिया, क्रिस गेल, प्रवीण कुमार, यूसुफ पठान, हर्शल गिब्स भी खेलेंगे।

आईवीपीएल में 6 टीमें वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान लीजेंड्स, रेड कार्पेट दिल्ली, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, तेलंगाना टाइगर्स और मुंबई चैंपियंस रहेंगी। हर टीम में दुनिया भर से चार से पांच दिग्गज खिलाड़ी शामिल रहेंगे। बीवीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष और आईवीपीएल के अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने कहा कि हम इसको एक बेहतर लीग बनाने का प्रयास कर रहें हैं जिससे लोगों को अच्छा क्रिकेट देखने को मिले।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!