Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
जल्द आ रही है De De Pyaar De का सिक्वल

जल्द आ रही है De De Pyaar De का सिक्वल

मुंबई। लोकप्रिय कहानी का सिक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ जल्द आ रही है, जिसकी रिलीज डेट का खुलासा रकुल प्रीत सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है। साल 2019 में आई फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। रकुल प्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास मोशन पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “प्यार का सीक्वल है क्रूशियल! क्या आशीष को मिलेगा आयशा के पेरेंट्स का अप्रूवल?” उन्होंने बताया कि ‘दे दे प्यार दे 2’ 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के इस सीक्वल में दिखाया जाएगा कि अजय देवगन का किरदार आशीष अब आयशा के माता-पिता को अपने रिश्ते के लिए मनाने की कोशिश करता है। इस दिलचस्प कहानी को लेकर फैंस में उत्सुकता पहले से ही बढ़ गई है, और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। हालांकि इस बार तब्बू फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी, जिन्होंने पहले पार्ट में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी जगह कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं। फिल्म में आर माधवन, गौतमी कपूर, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी और इशिता दत्ता जैसे कलाकार नजर आएंगे। खास बात यह है कि आर माधवन इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह के किरदार आयशा के पिता की भूमिका निभाने जा रहे हैं, जिससे कहानी में एक नया एंगल जुड़ने की उम्मीद है।

फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग का कहना है कि ‘दे दे प्यार दे 2’ को इस तरह बनाया गया है कि यह न केवल पहली फिल्म की यादों को ताजा करेगी, बल्कि इसमें रिश्तों और प्यार की जटिलताओं को आधुनिक अंदाज में दिखाया जाएगा। रोमांस, ह्यूमर और इमोशन से भरपूर यह फिल्म दीवाली सीजन में दर्शकों को फिर से परिवार संग थिएटर की ओर खींचने की पूरी ताकत रखती है। फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि अजय देवगन और रकुल प्रीत की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इस बार क्या नया रंग दिखाएगी और ‘दे दे प्यार दे 2’ पहली फिल्म से कितनी आगे निकलती है। बता दें कि दे दे प्यार दे फिल्म उम्र के अंतर और प्यार की जटिलताओं को बड़े ही हल्के-फुल्के और मनोरंजक अंदाज में पेश करती है। अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू की तिकड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया और भावनाओं से जोड़ा भी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!