Dark Mode
  • Tuesday, 09 December 2025
Sharmila Tagore ने मजबूती के साथ जीती कैंसर से जंग

Sharmila Tagore ने मजबूती के साथ जीती कैंसर से जंग

मुंबई। अपने जमाने की मश्हूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने मजबूती के साथ और बिलकूल से कैंसर जैसी बीमारी के खिलाफ जंग जीती। बीते साल 2023 में अभिनेत्री को फेफड़ों का कैंसर होने का पता चला था, लेकिन इस बात की भनक किसी को नहीं लगने दी। उन्होंने चुपचाप और हिम्मत के साथ इस बीमारी का सामना किया और अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। इस खबर ने उनके प्रशंसकों को चौंका दिया, लेकिन साथ ही उनके साहस और आत्मबल की भी सराहना हो रही है। हाल ही में उनकी बेटी सोहा अली खान ने इस बारे में एक यूट्यूब बातचीत में खुलासा किया। नयनदीप रक्षित से बातचीत करते हुए सोहा ने बताया कि उनके परिवार ने पिछले साल एक बड़ा और कठिन समय देखा। उन्होंने बताया कि उनकी मां को स्टेज ज़ीरो पर लंग कैंसर का पता चला था, जो काफी जल्दी पहचान में आ गया। सौभाग्यवश, उन्हें न तो कीमोथेरेपी की जरूरत पड़ी और न ही किसी अन्य लंबी इलाज प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।

बीमारी को शुरुआती अवस्था में ही उनके शरीर से हटा दिया गया और अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। सोहा ने यह भी कहा कि उनकी मां ने पूरे समय बहुत शांति और हिम्मत से हालात का सामना किया। शर्मिला टैगोर ने इस बात की पुष्टि करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में भी की, जहां वह अपने बेटे सैफ अली खान के साथ पहुंची थीं। इस शो में करण जौहर ने बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना आज़मी वाला रोल पहले शर्मिला टैगोर को ऑफर किया था, लेकिन उस समय उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। इस पर शर्मिला टैगोर ने कहा कि वह उस वक्त कैंसर से रिकवरी की प्रक्रिया में थीं और कोविड का समय भी चल रहा था, इसलिए उनके परिवार ने कोई रिस्क न लेने का फैसला किया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!