Dark Mode
  • Saturday, 25 October 2025
Shastri के पसंदीदा क्रिकेटर हैं विश्वनाथ

Shastri के पसंदीदा क्रिकेटर हैं विश्वनाथ

मुम्बई। पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के कोच रहे रवि शास्त्री ने अपने पसंदीदा चार महान खिलाड़ियों का चयन किया है। इसमें एक भारतीय खिलाड़ी भी है। शास्त्री ने कहा कि उनके सबसे पसंदीदा खिलाड़ी गुंडप्पा विश्वनाथ हैं। शास्त्री ने कहा कि, बचपन में मेरे हीरो विश्वनाथ ही थे। मैं उन्हें महानतम खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर रखता हूं। शास्त्री की इस सूची में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर गैरी सोबर्स हैं जबकि तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स और चौथे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर इमरान खान का नाम शामिल है। गुंडप्पा विश्वनाथ : विश्वनाथ सत्तर-अस्सी के दशक में एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। इस पूर्व दिग्गज ने 91 टेस्ट में 6080 रन बनाए हैं। विश्वनाथ ने 14 शतक और 35 अर्धशतक लगाये हैं।

गैरी सोबर्स: महान ऑलराउंडर गैरी सोबर्स ने टेस्ट में 8032 रन बनाए हैं जिसमें 26 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 235 विकेट लेने में सफल रहे थे। विवियन रिचर्ड्स : आक्रामक बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने 121 टेस्ट में 8540 रन बनाए हैं। इस दिग्गज क्रिकेटर ने 24 शतक और 45 अर्धशतक बनाये हैं। एकदिवसीय में रिचर्ड्स के नाम 11 शतक हैं। इमरान खान : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने टेस्ट में 3807 रन जबकि एकदिवसीय में 3709 रन बनाए हैं, टेस्ट में इमरान ने 362 विकेट और एकदिवसीय में 182 विकेट लिए थे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!