Shilpa का ‘बैस्टियन’ रेस्टोरेंट में एक रात में होती है करोड़ों की कमाई
शोभा डे किया खुलासा, अमीरों और सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा धोखाधड़ी मामले में फंसे हैं। दोनों पर जुहू के एक बिजनेसमैन से 60.48 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप है। इस मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। इस बीच शिल्पा शेट्टी ने अपने फैंस को बताया कि उन्होंने आर्थिक कारणों के चलते मुंबई के बांद्रा स्थित अपने मशहूर रेस्टोरेंट ‘बैस्टियन’ को बंद कर दिया है। मुंबई में ‘बैस्टियन’ का एक और शाखा अब भी चालू है, जो अमीरों और सेलिब्रिटीज की पहली पसंद है। मशहूर लेखिका और सोशलाइट शोभा डे ने इस रेस्टोरेंट की कमाई को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि यह रेस्टोरेंट हर रात दो से तीन करोड़ रुपए तक का टर्नओवर करता है। शोभा ने कहा कि मुंबई में पैसे की बहार देखकर हैरानी होती है। कम भीड़ वाली रात में भी दो करोड़ रुपए और वीकेंड पर तीन करोड़ रुपए की कमाई होती है। जब मैंने पहली बार सुना, तो यकीन नहीं हुआ और मैं खुद वहां रेस्टोरेंट देखने गई। उन्होंने बताया कि यह रेस्टोरेंट बेहद आलीशान है और 21,000 स्क्वायर फीट में फैला है। यहां से मुंबई का 360 डिग्री व्यू नजर आता है। उन्होंने कहा कि यहां लोग लैंबोर्गिनी और एस्टन मार्टिन जैसी लग्जरी कारों में आते हैं और एक शाम में लाखों रुपए खर्च करते हैं।
शोभा के मुताबिक एक रात में करीब 1400 लोग यहां आते हैं, जिन्हें दो शिफ्टों में डिनर कराया जाता है। हर टेबल का बिल लाखों में होता है और ग्राहक ज्यादातर युवा हैं। शिल्पा ने 2019 में ‘बैस्टियन’ ब्रांड के फाउंडर रंजीत बिंद्रा के साथ पार्टनरशिप की थी और अब वह देशभर में इसके कई आउटलेट्स की को-ओनर हैं। उनका कहना है कि वह भारत की सबसे बड़ी रेस्टोरेंट मालिकों में से एक हैं। वहीं, धोखाधड़ी के मामले में फंसे शिल्पा और राज कुंद्रा को हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी विदेश यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है और कहा है कि पहले वे 60 करोड़ रुपए जमा करें, तब विदेश जाने की अर्जी पर विचार किया जाएगा। इस बीच ‘बैस्टियन’ रेस्टोरेंट की रातों-रात करोड़ों की कमाई की चर्चा ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!