
Shruti Haasan और शांतनु हजारिका के रास्ते हुए अलग
स्टार कपल के ब्रेकअप की खबर हो रही तेजी वायरल
मुंबई। आजकल एक्ट्रेस श्रुति हासन और शांतनु हजारिका अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। वहीं दोनों एक बार फिर अपने रिश्तों को लेकर लाइमलाइट में आ चुके हैं। कपल को लेकर झटका देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि श्रुति हासन और शांतनु हजारिका का ब्रेकअप हो गया है। वहीं अब चार साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कपल के ब्रेकअप की खबर सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है। कुछ देर पहले पैपराजी अकाउंट विरल भयानी ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि श्रुति हासन और शांतनु हजारिका का ब्रेकअप हो गया है। कपल अब साथ नहीं हैं और सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं, श्रुति ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्रिप्ट नोट लिखा, जिसमें लिखा था, यह एक बहुत क्रजी जर्नी थी, अपने बारे में और लोगों के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला।
श्रुति हासन और शांतनु हजारिका ने अपने ब्रेकअप के बारे में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। श्रुति और शांतनु लंबे समय से डेटिंग कर रहे थे और पिछले कुछ सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में भी थे। वे अक्सर एक साथ नजर आते थे और वहीं एक-दूसरे के प्यार का इजहार करने से भी कभी नहीं कतराते थे। सांतनु एक प्रसिद्ध डूडल कलाकार हैं। उन्होंने रफ्तार, डिवाइन और रित्विज सहित कई पॉपुलर हस्तियों के साथ काम किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रुति हासन को आखिरी बार सालार में देखा गया था। इस फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। सालार 2 भी जल्द ही रिलीज होने वाली है। बता दें कि बॉलीवुड से लेकर साउथ तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी श्रुति हासन हमेशा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!