Dark Mode
Shubman दिलीप ट्रॉफी में उत्तरी क्षेत्र की कप्तानी करेंगे

Shubman दिलीप ट्रॉफी में उत्तरी क्षेत्र की कप्तानी करेंगे

नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल अब दिलीप ट्रॉफी में उत्तरी क्षेत्र की कप्तानी करते दिखेंगे। शुभमन ने घरेलू क्रिकेट की शीर्ष स्पर्धा रणजी ट्रॉफी में पंजाब की कप्तानी भी की है। दलीप ट्रॉफी 2025 में उत्तरी क्षेत्र का मुकाबला पूर्व क्षेत्र से पहले क्वार्टरफाइनल मैच में बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा। शुभमन ने पिछले साल भी दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए टीम की कप्तानी की थी। नॉर्थ जोन की टीम में शुभमन के अलावा अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और अंशुल कंबोज का नाम भी शामिल है। ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम का हिस्सा थे वहीं बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पिछले सप्ताह ही पश्चिमी क्षेत्र की टीम में शामिल किया गया था। इस टीम की कप्तानी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के पास है।

यशस्वी के अलावा, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़ और सरफराज खान को भी पश्चिमी क्षेत्र की टीम में शामिल किया गया है। वहीं मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा दक्षिणी क्षेत्र की कप्तानी करेंगे। उत्तर क्षेत्र की टीम शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बदोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर)।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!