Dark Mode
  • Thursday, 25 December 2025
सिकल सेल मरीजों की नियमित जांच की जाए : Governor

सिकल सेल मरीजों की नियमित जांच की जाए : Governor

भोपाल/राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि सिकल सेल रोग से संबंधित मरीजों की नियमित जांच की जाए, उन्हें सिकल सेल कार्ड उपलब्ध कराए जाएँ तथा निरंतर फॉलो-अप के माध्यम से उपचार एवं परामर्श की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सिकल सेल रोग के प्रति व्यापक जन-जागरूकता लाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अभियान चलाकर सिकल सेल रोग के प्रति जन-जागरूकता लाई जा रही है, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक देश में एक भी बच्चा आनुवांशिक सिकल सेल रोग से पीड़ित नहीं मिले, इसी उद्देश्य से देशव्यापी अभियान संचालित किया जा रहा है।

राज्यपाल श्री पटेल बुरहानपुर जिले की बोरीबुजुर्ग सीएम राइज स्कूल में बुधवार को आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने ग्राम पंचायत दवाटिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से गृह भेंट की। शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम बोरीबुजुर्ग का निरीक्षण किया। बालिकाओं से संवाद किया।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि यह संतोष का विषय है कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर विकास हो रहा है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से आह्वान किया कि स्थानीय स्तर पर चिन्हित जरूरतमंदों को प्राथमिकता के साथ शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। राज्यपाल श्री पटेल ने “सबका साथ–सबका विकास, सबका विश्वास–सबका प्रयास”  के  मंत्र  को  दोहराते हुए लाड़ली बहना योजना, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत फलदार पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया।

कार्यक्रम को सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस, नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू, पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे ने भी संबोधित किया।

हितग्राहियों ने साझा किए अनुभव

कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। लाभार्थी श्रीमती पारली बाई सोलंकी ने बताया कि लाड़ली बहना योजना से प्राप्त राशि से उन्होंने सिलाई मशीन क्रय कर स्वयं का रोजगार प्रारंभ किया, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। वहीं जैविक खेती करने वाले किसान बनसिंग ने बताया कि, वे रासायनिक खेती छोड़कर गोबर खाद से जैविक खेती कर रहे हैं जिससे उनकी आय में वृद्धि हुई है।

आत्मीय स्वागत किया गया

राज्यपाल श्री पटेल का ग्राम बोरीबुजुर्ग सीएम राइज स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा जनजातीय नृत्य के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। पारंपरिक जनजातीय परिधान (आदिवासी बंड़ी), धनुष-तीरकमान एवं जनजातीय नायकों के छायाचित्र उन्हें भेंट किये गये। राज्यपाल श्री पटेल ने लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही रूही पिता दशरथ डावर, पीएमएफएमई योजना के हितग्राही बाला पालिया, जय संतोषी माता स्व सहायता समूह को सीसीएल ऋण, टीबी मरीज को फूड बास्केट, सिकल सेल कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड वितरित किए। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार स्थानीय उत्पादों की सराहना भी की।

शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम में बालिकाओं से किया संवाद

कार्यक्रम के पूर्व राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने बोरीबुजुर्ग के शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम का भ्रमण किया। उन्होंने छात्राओं के साथ संवाद किया। कहा कि शासन की योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है, जिससे गरीब एवं जरूरतमंद परिवार सम्मानपूर्वक जीवनयापन कर सकें। उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य बड़ा रखें और उसे प्राप्त करने के लिये प्रयासरत रहें। यह बात राज्यपाल श्री पटेल ने शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम बोरीबुजुर्ग की बालिकाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण में सहभागिता के लिए कहा। उन्हें शिक्षित, आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया। बालिकाओं के साथ सीधे संवाद में उनकी दैनिक दिनचर्या, अध्ययन व्यवस्था, भोजन आदि की जानकारी ली। इस अवसर पर बालिकाओं ने राज्यपाल श्री पटेल का गुलाब के फूल देकर स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा हाथों से बनाई गई रचनात्मक कलाकृतियों का भी अवलोकन किया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घर पहुंचे

राज्यपाल श्री पटेल ने बुरहानपुर जिले के ग्राम पंचायत दवाटिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से गृह भेंट की। प्रधानमंत्री आवास योजना के चार आवासों का अवलोकन कर हितग्राही परिवारजनों के साथ आत्मीय संवाद किया। सीधे संवाद में योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की। महिला हितग्राहियों से जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

राज्यपाल श्री पटेल का ग्राम पंचायत दवाटिया में ग्रामीण संस्कृति की आत्मीयता के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री पटेल ने आवास योजना के हितग्राही निहालसिंग किशन के यहां भोजन किया। उन्होंने ज्वार खिचड़ा, गुड़ चूरमा, मक्का की रोटी, उड़द दाल, चवले की भाजी, मिर्ची का ठेसा इत्यादि खाद्य पदार्थों का स्वाद लिया।

इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, बुरहानपुर विधायक श्रीमति अर्चना चिटनिस, नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार सहित अन्य अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!