बेहद कम समय में Tamannaah Bhatia ने हासिल किया अलग मुकाम
मुंबई। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में हसीनाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने बेहद कम समय में अपनी एक्टिंग, डांस और शानदार फैशन सेंस के दम पर अलग मुकाम हासिल किया है। उन्होंने न सिर्फ साउथ सिनेमा में बल्कि बॉलीवुड में भी खुद को साबित कर दिखाया है। तमन्ना भाटिया का जन्म 21 दिसंबर 1989 को मुंबई में हुआ था। बहुत छोटी उम्र से ही उनका झुकाव अभिनय की ओर था। महज 16 साल की उम्र में उन्होंने हिंदी फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि शुरुआती दौर में उन्हें खास पहचान नहीं मिली, लेकिन तमन्ना ने हार नहीं मानी। उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की ओर रुख किया और तमिल व तेलुगु फिल्मों में अपनी मेहनत और प्रतिभा से खुद को साबित किया। एक के बाद एक हिट फिल्मों के साथ वह जल्दी ही साउथ की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं। साल 2013 में तमन्ना ने ‘हिम्मतवाला’ के जरिए बॉलीवुड में वापसी की। भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल न रही हो, लेकिन तमन्ना की खूबसूरती, अदाएं और स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों का ध्यान जरूर खींचा। उन्होंने कई यादगार आइटम सॉन्ग्स भी किए, जिनमें ‘आज की रात’, ‘नशा’ और ‘पिया के बाजार’ जैसे गाने शामिल हैं। इन गानों में उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस ने उन्हें अलग पहचान दिलाई। तमन्ना को असली पैन-इंडिया पहचान ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से मिली।
इन फिल्मों में उनकी दमदार मौजूदगी और अभिनय ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं हैं, बल्कि मजबूत किरदार निभाने में भी सक्षम हैं। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी तमन्ना ने अपनी छाप छोड़ी है। ‘जी करदा’ और ‘आखिरी सच’ जैसी वेब सीरीज में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया। इन प्रोजेक्ट्स के लिए उन्हें बॉलीवुड हंगामा ओटीटी इंडिया फेस्ट में ‘बेस्ट फीमेल एक्टर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड भी मिला। कम ही लोग जानते हैं कि तमन्ना ने महज 13 साल की उम्र में एक्टिंग और थिएटर की पढ़ाई शुरू कर दी थी। पृथ्वी थिएटर में मंचीय अभिनय सीखने से उन्हें भावनाओं को गहराई से समझने और दर्शकों तक पहुंचाने का हुनर मिला। यही मेहनत, अनुशासन और लगन आज उन्हें बॉलीवुड और साउथ दोनों इंडस्ट्री में खास बनाती है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!