Dark Mode
  • Tuesday, 02 September 2025
Sky Force को दर्शकों से मिल रही शानदार प्रतिक्रिया

Sky Force को दर्शकों से मिल रही शानदार प्रतिक्रिया

मुंबई। बहुप्रतीक्षित फिल्म स्काई फोर्स आखिरकार 24 जनवरी को रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया पा रही है। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत करते हुए पहले दिन 15.30 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही यह अक्षय कुमार की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई। दूसरे दिन, यानी शनिवार को, फिल्म की कमाई में और इजाफा हुआ और 26.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। दो दिनों में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 42 करोड़ रुपए पहुंच गया है। स्काई फोर्स ने 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने का रिकॉर्ड भी बना लिया है। इस साल की अन्य प्रमुख फिल्मों में कंगना रनौत की इमरजेंसी और राशा थडानी की आजाद शामिल हैं। इमरजेंसी ने अब तक 15.55 करोड़ रुपए कमाए हैं, जबकि आजाद का कलेक्शन 6.77 करोड़ रुपए तक सीमित रहा। वहीं, सोनू सूद की फिल्म फतेह ने 12.86 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इन आंकड़ों के मुकाबले स्काई फोर्स की शुरुआत बेहद प्रभावशाली रही है।

यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन संदीप केवलानी ने किया है। फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स ने किया है और इसका बजट लगभग 160 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। स्काई फोर्स में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया एयर स्टंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं, जो दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं। वीर पहाड़िया ने इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इसके अलावा, सारा अली खान और निमरत कौर ने भी फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाई हैं। स्काई फोर्स की कहानी, स्टंट और दमदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। अक्षय कुमार की स्टार पावर और वीर पहाड़िया के प्रभावशाली डेब्यू ने फिल्म को चर्चा का विषय बना दिया है। वीकेंड के बाद फिल्म के कलेक्शन में और बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!