
Anshula Kapoor की सगाई में दिखा सोनम का स्टाइलिश अवतार
मुंबई। अनिल कपूर की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। चर्चा है कि 40 साल की सोनम एक बार फिर मां बनने वाली हैं और फिलहाल अपने दूसरे ट्राइमेस्टर में हैं। हालांकि अब तक न तो सोनम और न ही उनके पति आनंद आहूजा की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि हुई है, लेकिन परिवार के करीबियों के बीच खुशी का माहौल बताया जा रहा है। इन चर्चाओं के बीच सोनम कपूर गुरुवार को अपनी कजिन अंशुला कपूर की सगाई समारोह में शामिल हुईं। इस मौके पर सोनम का स्टाइलिश और बेहद सॉफिस्टिकेटेड लुक देखने को मिला। उन्होंने ब्राउन इंडो-वेस्टर्न ड्रेस कैरी की थी, जिसमें लॉन्ग स्कर्ट, टॉप और ब्लेज़र शामिल था। यह लुक ग्लैमर और आराम का शानदार मेल था। सोनम के इस अंदाज को देखने के बाद फैंस के मन में उनकी प्रेग्नेंसी की अटकलें और मजबूत हो गईं। दिलचस्प बात यह रही कि जहां सोनम आमतौर पर पैपराजी के साथ फ्रेंडली रहती हैं, वहीं इस बार उन्होंने कैमरों से दूरी बनाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी टीम ने फोटोग्राफर्स से विनम्रता से अपील की कि उन्हें कुछ स्पेस दिया जाए।
इस रवैये ने भी प्रेग्नेंसी की अटकलों को और हवा दी। इसके अलावा, सोनम इस खास मौके पर अपने पति आनंद आहूजा और बेटे वायु के बिना पहुंचीं, जिसने लोगों का ध्यान खींचा। हाल ही में फैंस ने नोटिस किया कि सोनम अपने इंस्टाग्राम पर ढीले-ढाले कपड़ों वाली तस्वीरें साझा कर रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वह अपनी प्रेग्नेंसी को अभी निजी रखना चाहती हैं और सही समय आने पर ही खुशखबरी साझा करेंगी। सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने मई 2018 में शादी की थी। अगस्त 2022 में दोनों पहली बार माता-पिता बने और उनके बेटे वायु ने उनकी जिंदगी को खुशियों से भर दिया। पिछले महीने ही वायु के तीसरे जन्मदिन पर सोनम ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बेटे के लिए अपने प्यार का इज़हार किया। वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर ने साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सावरिया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने रांझणा, नीरजा और द जोया फैक्टर जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। लंबे अंतराल के बाद वह 2023 में फिल्म ‘ब्लाइंड’ में नजर आई थीं। अब, निजी जीवन को लेकर चर्चा में आईं सोनम की प्रेग्नेंसी की खबरों का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!