Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
‘फतेह’ के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे Sonu Sood

‘फतेह’ के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे Sonu Sood

मुंबई। अपनी पहली निर्देशित फिल्म ‘फतेह’ के प्रमोशन में अभिनेता सोनू सूद जोर-शोर से जुट गए हैं। इस दौरान सोनू सूद ने दिल्लीवासियों के लिए अपनी खास भावनाएं व्यक्त कीं और इस गाने को दिल्ली के लोगों के लिए एक तोहफा बताया। पीवीआर प्लाजा, कनॉट प्लेस में आयोजित एक ग्रैंड इवेंट में सोनू और हनी सिंह की जोड़ी ने अपने पंजाबी पावर और शानदार परफॉर्मेंस से दिल्ली का दिल जीत लिया। सोनू ने कहा, दो पंजाबी लड़के, एक शानदार गाना और एक ऐसा शहर जो पार्टी करना जानता है—इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। ‘हिटमैन’ को दिल्ली लाना इसे घर लाने जैसा लगा। दिल्ली की एनर्जी और म्यूजिक के प्रति प्यार बेजोड़ है।सोनू ने आगे कहा, “हनी और मैं दिल्लीवालों को ऐसा गाना देना चाहते थे जिसे वे अपना महसूस करें। गाने पर लोगों को हमारे साथ झूमते देखना शानदार रहा। यह तो बस शुरुआत है, पार्टी और भी बड़ी होने वाली है।” यो यो हनी सिंह ने भी अपनी खुशी जाहिर की और कहा, “दिल्ली के लोगों और प्रशंसकों ने ‘हिटमैन’ को जो प्यार दिया, उसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं। सोनू सर और दिल्लीवासियों के साथ इस गाने पर थिरकना 2024 के जश्न का सबसे सही तरीका है। दिल्ली की एनर्जी और प्यार अविश्वसनीय है।

यह गाना उन सभी के लिए है, जो डांस फ्लोर पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं।” ‘फतेह’ साइबर क्राइम के खिलाफ लड़ाई की एक मनोरंजक कहानी पेश करेगी। शक्ति सागर प्रोडक्शन की सोनाली सूद और जी स्टूडियोज के उमेश के.आर. बंसल द्वारा निर्मित और अजय धामा द्वारा सह-निर्मित यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। सोनू सूद की यह पहली निर्देशित फिल्म होने के कारण दर्शकों के बीच इसे लेकर उत्साह चरम पर है। ‘फतेह’ न केवल एक मनोरंजक कहानी पेश करेगी बल्कि सामाजिक संदेश भी देगी। फिल्म के गाने ‘हिटमैन’ ने रिलीज के साथ ही धूम मचा दी है, और यह नया साल मनाने का परफेक्ट एंथम बन चुका है। बता दें कि हाल ही में सोनू सूद मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह के साथ दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने फिल्म के गाने ‘हिटमैन’ को खास अंदाज में प्रमोट किया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!