लगातार दूसरे सप्ताह Stock Market में गिरावट रही
- सेंसेक्स 359.64 अंक गिरकर 70,700 पर बंद -निफ्टी 101 अंक फिसलकर 21,352.60 पर बंद
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों और एफआईआई की बिकवाली के दबाव की वजह से घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट दर्ज की गई। बीते सप्ताह सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद होने से शेयर बाजार में केवल तीन दिन कारोबार हुआ यानी कि बीता सप्ताह कम सत्रों वाला रहा। बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार के तीन कारोबारी दिनों पर नजर डालें तो शेयर बाजार में मंगलवार को सकारात्मक रूप से हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। बाजार को अच्छे वैश्विक संकेतों से मजबूत मिली। दिसंबर तिमाही में शानदार नतीजों के बाद आईसीआईसीआई बैंक समेत अन्य शेयरों में जमकर खरीदारी दिखी। इसके कारण सेंसेक्स 500 अंक ऊपर खुला और 1,053.10 अंकों की गिरावट के साथ 70,370.55 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी शुरुआती कारोबार 21700 पर खुला और 333.00 अंक टूटकर 21,238.80 के स्तर पर बंद हुआ।
बुधवार को वैश्विक मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का बाजार पर असर दिखा। शुरुआती कारोबार में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। इस दौरान सेंसेक्स 200 अंक फिसलकर 70000 पर खुला और 689.76 अंकों की बढ़त के साथ 71,060.31 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 69.16 अंक मजबूत होकर 21,307.95 पर खुला और 215.16 अंकों की बढ़त के साथ 21,453.95 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों और आईटी शेयरों में बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान पर खुले। टेक महिंद्रा के कमजोर तिमाही नतीजों के बाद आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिखी और इससे बाजार में नकारात्मक रुझान बना। सेंसेक्स 692.17 फिसलकर 70,338.65 पर खुला और 359.64 अंक गिरकर 70,700.67 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 34 अंकों की कमजोरी के साथ 21,419 पर खुला और 101.36 अंक फिसलकर 21,352.60 पर बंद हुआ।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!