Dark Mode
  • Thursday, 25 December 2025
हल्की बढ़त के साथ खुले Stock markets

हल्की बढ़त के साथ खुले Stock markets

  • सेंसेक्स 66 हजार के पार, निफ्टी 19800 पर

मुंबई। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले कमजोर संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन भारतीय बाजार की शुरुआत हल्की ‎‎गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 29.61 अंक की बढ़त के साथ 66,047.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 18.00 अंक की बढ़त के साथ 19819.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट दर्ज हुई। सेंसेक्स जहां 5.43 अंक गिरकर 66,017 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 10 अंक की गिरावट लेकर 19,802 पर आ गया। बता दें कि किसी भी तरह की गतिविधियों के अभाव के बीच गुरुवार को बाजार में बहुत ज्यादा उतार-चढाव देख गया और इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगभग सपाट बंद हुए। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 5.43 अंक गिरकर 66,017.81 पर बंद हुआ।

दिन के दौरान, यह 66,235.24 के उच्चतम और 65,980.50 के निचले स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी 50 भी 9.85 अंक की मामूली गिरावट लेकर 19,802 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 25 के शेयर हरे जबकि शेष 25 के शेयर लाल निशान में बंद हुए। वहीं एशिया में जापान का निक्केई लगभग 1 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था। हैंग सेंग 1 प्रतिशत नीचे, कोस्पी और स्ट्रैटिस टाइम्स 0.3 प्रतिशत नीचे कारोबार करते दिखे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!