प्याज की कीमतों में जोरदार उछाल, 5 साल के उच्चतम स्तर पर
प्याज की औसत थोक कीमत 5,656 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंची
नई दिल्ली। देश में प्याज की कीमतों में जोरदार उछाल आया है। देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी, लासलगांव कृषि उत्पाद बाजार समिति (एपीएमसी) में बुधवार को प्याज की औसत थोक कीमत 5,656 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक है। आखिरी बार 10 दिसंबर 2019 को प्याज की कीमतें इस स्तर पर थीं। बुधवार को लासलगांव एपीएमसी में प्याज की न्यूनतम और अधिकतम थोक कीमत क्रमशः 3,951 रुपये और 5,656 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई। सोमवार को लासलगांव में प्याज की औसत थोक कीमत 4,770 रुपये प्रति क्विंटल थी। लासलगांव कृषि उत्पाद बाजार समिति अधिकारियों का कहना है कि मांग की तुलना में प्याज की आवक में भारी कमी आई है, जिससे कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। आमतौर पर लासलगांव मंडी में रोजाना करीब 15,000 क्विंटल प्याज की आवक होती थी, लेकिन अब यह घटकर मात्र 3,000 क्विंटल रह गई है।
गर्मियों की पुरानी फसल की आवक लगभग समाप्त हो चुकी है, जबकि खरीफ प्याज की नई फसल की आवक अभी शुरू नहीं हुई है। इससे बाजार में प्याज की उपलब्धता प्रभावित हुई है। जिले में अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में हुई भारी बारिश ने खरीफ प्याज की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है, जिससे प्याज की आवक पर भी असर पड़ा है। पिछले महीने हुई भारी बारिश के कारण खरीफ प्याज की फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है। जिले में नए खरीफ प्याज की आवक अगले महीने के मध्य तक शुरू होने की उम्मीद है। बचे हुए प्याज की गुणवत्ता भी बारिश के कारण प्रभावित हुई है। बाजार समिति अधिकारियों के अनुसार बाजार में प्याज की आवक को सामान्य स्थिति में आने में अभी एक महीने का समय लगेगा।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!