Sunny Deol की ‘जाट’ 10 अप्रैल को होगी रिलीज
मुंबई। बालीवुड के एक्टर सनी देओल अपनी नई फिल्म ‘जाट’ को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई को लेकर काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘जाट’ 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है, क्योंकि दर्शकों के बीच सनी देओल का क्रेज अभी भी बरकरार है। ‘जाट’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें सनी देओल का वही दमदार अंदाज देखने को मिलेगा, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। फिल्ममेकर्स ने सनी देओल का एक पोस्टर जारी करते हुए घोषणा की कि ‘जाट’ का ट्रेलर 22 मार्च को रिलीज किया जाएगा। खास बात यह है कि इस ट्रेलर को राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक भव्य इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। यह कार्यक्रम विद्याधर नगर स्टेडियम में शाम 5 बजे से होगा। फिल्ममेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ऐसे एक्शन के लिए तैयार हो जाइए, जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा! ‘जाट’ का ट्रेलर 22 मार्च को रिलीज हो रहा है।
फिल्म में सनी देओल के साथ कई दमदार कलाकार नजर आएंगे। कुछ दिन पहले रणदीप हुड्डा का भी फिल्म से लुक सामने आया था, जिसमें वह एक खूंखार विलेन के रूप में नजर आ रहे थे। दिलचस्प बात यह है कि ‘जाट’ में सनी का सामना एक नहीं, बल्कि छह खलनायकों से होने वाला है, जिनमें से एक रणदीप हुड्डा भी हैं। इसके अलावा फिल्म में सैयामी खेर भी अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है, जो दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने निर्देशक हैं। मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी यह फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल में भी रिलीज की जाएगी। ‘गदर 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद सनी देओल की ‘जाट’ से भी दर्शकों को वही जबरदस्त एक्शन और दमदार डायलॉग्स की उम्मीद है। बता दें कि फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। अब फिल्म के ट्रेलर को लेकर फैंस की बेसब्री और भी बढ़ गई है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!