Dark Mode
  • Monday, 26 January 2026
'Border 2' के रिलीज पर सनी का खास वीडियो वायरल

'Border 2' के रिलीज पर सनी का खास वीडियो वायरल

मुंबई। बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर-2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मौके पर सनी देओल ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक खास वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सनी देओल के ‘बॉर्डर-2’ के सफर की झलक दिखाई गई है, जिसमें उनका फतेह सिंह कलेर के किरदार में ढलने का पूरा प्रोसेस नजर आता है। सनी देओल ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो की शुरुआत मेकअप रूम से होती है, जहां सनी देओल का मेकअप किया जा रहा है और उन्हें पगड़ी पहनाई जा रही है। इसके बाद वीडियो में फिल्म की शूटिंग से जुड़े कई दिलचस्प और दमदार पल देखने को मिलते हैं। सनी देओल एक्शन मोड में नजर आते हैं, जहां वह बंदूक थामे दुश्मनों से मुकाबला करते दिखते हैं। इन दृश्यों से साफ जाहिर होता है कि फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को कितनी मेहनत और बड़े स्तर पर फिल्माया गया है। वीडियो की खास बात यह है कि सनी देओल सिर्फ एक अभिनेता के रूप में ही नहीं, बल्कि एक सीनियर कलाकार की तरह कई जगह डायरेक्शन देते हुए भी नजर आते हैं। 

शूटिंग के दौरान वह टीम को सीन समझाते दिखाई देते हैं। इसके अलावा शूटिंग खत्म होने के बाद वह पूरी टीम के सामने एक भावुक स्पीच भी देते हैं, जिसमें फिल्म से जुड़ी यादों और अनुभवों की झलक मिलती है। इस इमोशनल मोमेंट ने फैंस को भी भावुक कर दिया है। वीडियो शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, “शुक्रवार से बॉर्डर-2 आप सब की है। उससे पहले मेरे बॉर्डर-2 के सफर की कुछ झलकियां।” गौरतलब है कि पहली फिल्म ‘बॉर्डर’ में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का आइकॉनिक किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वहीं ‘बॉर्डर-2’ में वह फतेह सिंह कलेर के बिल्कुल नए रोल में नजर आने वाले हैं। शुरुआत में यह माना जा रहा था कि उनका किरदार पहले जैसा ही होगा, लेकिन अब साफ हो गया है कि इस बार सनी देओल नए अवतार में दिखाई देंगे। फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘बॉर्डर-2’ को बिना किसी कट के यूए 13 प्लस सर्टिफिकेट मिला है, यानी 13 साल से कम उम्र के बच्चे यह फिल्म नहीं देख पाएंगे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!