Super Typhoon रगासा ने ढाया कहर, 10 लाख लोगों का रेस्क्यू
हांगकांग और दक्षिणी चीन में जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
हांगकांग। प्रशांत महासागर के तटवर्ती देशों को इस साल सबसे शक्तिशाली तूफान ‘सुपर टाइफून रगासा’ का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को हांगकांग से टकराने वाले इस तूफान ने 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हवाओं और मूसलाधार बारिश के साथ जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। रगासा के प्रभाव से ताइवान में भारी नुकसान हुआ। हुआलिएन काउंटी में एक झील का बांध टूट गया, जिससे पानी का विशाल प्रवाह एक कस्बे में घुस गया। अब तक यहां 14 लोगों की मौत हो चुकी है। तूफान सोमवार से द्वीप के बाहरी हिस्सों को प्रभावित कर रहा था, जिससे लगातार भारी बारिश हो रही थी। हांगकांग ने बुधवार को हाइएस्ट वॉर्निंग सिग्नल-10 जारी किया। तटीय इलाकों में ऊंची लहरें आवासीय इलाकों तक पहुंच गईं। लांताऊ द्वीप समेत कई स्थानों में समुद्र का पानी सड़कों और पेड़-पौधों को डुबा रहा है। मौसम विज्ञानियों ने चेताया कि सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र भी खतरे में हैं। एक महिला और उसके पांच वर्षीय बेटे को लहरें बहा ले गईं, जिन्हें बचा लिया गया है और गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। सरकार ने अब तक 49 अस्थायी शिविर खोले, जहां 727 लोग सुरक्षित हैं। चीन में रेस्क्यू ऑपरेशन रगासा अगले कुछ घंटों में चीन के ग्वांगडोंग प्रांत में दस्तक देगा, जहां 12.5 करोड़ से अधिक लोग रहते हैं।
ग्वांगझू, शेनझेन और डोंगगुआन जैसे शहरों में स्कूल, परिवहन और हवाई सेवाएं बंद कर दी गई हैं। अब तक 10 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। चीन की समुद्री प्राधिकरण ने रेड वेव अलर्ट जारी किया है, जिसमें 2.8 मीटर तक ऊंची लहरों की चेतावनी दी गई। मकाऊ और सुरक्षा उपाय मकाऊ में भी उच्चतम स्तर की चेतावनी जारी की गई। कैसिनो और पर्यटन स्थल बंद कर दिए गए हैं। हांगकांग में लोग पैनिक बायिंग कर रहे हैं, सुपरमार्केट की शेल्फ खाली हो गई हैं और खिड़कियों पर टेप लगाकर सुरक्षा की कोशिश की जा रही है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि तूफान की तीव्रता बनी रहेगी और अगले 48 घंटों में ताइवान, हांगकांग और दक्षिणी चीन के लिए अत्यंत खतरनाक साबित हो सकता है। सुपर टाइफून रगासा ने ताइवान, हांगकांग और दक्षिणी चीन में भारी तबाही मचाई है। तेज हवाओं, मूसलाधार बारिश और ऊंची लहरों के चलते लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, जबकि बचाव और राहत कार्य जारी हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!