Dark Mode
  • Saturday, 30 August 2025
ट्रोलर्स को Swara Bhaskar ने दिया करारा जवाब

ट्रोलर्स को Swara Bhaskar ने दिया करारा जवाब

मुंबई। बीते दिनों एक इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा था कि हर इंसान बाइसेक्शुअल होता है। इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोलिंग का सिलसिला बढ़ा तो स्वरा ने भी अपने अंदाज में जवाब देना सही समझा। उन्होंने अपने ट्विटर बायो में बदलाव करते हुए उसमें “गर्ल क्रश ऐडवोकेट” जोड़ लिया। इसके बाद उन्होंने इसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया, “सोचा अब बायो चेंज करने का समय है।” इस कदम के बाद एक बार फिर वह चर्चा का केंद्र बन गईं और सोशल मीडिया पर उनके समर्थन और विरोध में बहस छिड़ गई। गौरतलब है कि स्वरा ने कुछ महीने पहले दिए इंटरव्यू में सेक्शुऐलिटी पर खुलकर अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा था, “हम सभी बाइसेक्शुअल हैं। अगर लोगों को उनकी पसंद पर छोड़ दिया जाए, तो हम सच में बाइसेक्शुअल होते। लेकिन हेट्रोसेक्शुएलिटी एक ऐसी आइडियोलॉजी है, जो हजारों साल से कल्चर ने हमें दी है, क्योंकि मानव जाति को आगे बढ़ाने के लिए यही सबसे आसान रास्ता था, और इसे ही समाज का मानक बना दिया गया।”

यही नहीं, जब इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि उनका क्रश कौन है, तो उन्होंने समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव का नाम लिया था। स्वरा ने यह भी बताया कि वह हाल ही में उनसे मिली थीं। इस बयान के बाद ही उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। स्वरा भास्कर के इस रिएक्शन से एक बार फिर साफ हो गया है कि वह ट्रोल्स से डरने वाली नहीं हैं और हमेशा अपनी बात खुलकर रखने में यकीन करती हैं। उनके फैंस उनकी बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं विरोधी अभी भी उन पर तंज कस रहे हैं। सोशल मीडिया पर जारी यह बहस एक बार फिर दिखाती है कि स्वरा भास्कर किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटतीं। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने बेबाक बयानों और सामाजिक मुद्दों पर राय रखने की वजह से सुर्खियों में रहती हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!