Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
Ayodhya में टाटा समूह बनाएगा टेंपल म्‍यूजियम

Ayodhya में टाटा समूह बनाएगा टेंपल म्‍यूजियम

योगी सरकार ने 1 रुपये लीज पर दी जमीन

लखनऊ। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद से अयोध्‍या का नाम विश्‍व पटल पर फिर छा गया है। तमाम बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां होटल और रियल एस्‍टेट डेवलपमेंट करने में जुटी हैं। रातोंरात अयोध्‍या की जमीनों के रेट कई गुना बढ़ गए। इस बीच खबर है कि यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने टाटा समूह की कंपनी टाटा संस को महज 1 रुपये सालाना किराए पर जमीन दी है। फैसले पर योगी सरकार की कैबिनेट ने भी मुहर लगा दी है। योगी सरकार के पर्यटन विभाग ने टाटा संस को 1 रुपये सालाना किराए पर 90 साल के लिए जमीन की लीज दी है। जमीन पर टाटा संस टेंपल म्‍यूजियम यानी मंदिरों का अजायबघर बनाएगी। टाटा संस ने कहा है कि अपने कॉरपोरेट सोशल रेस्‍पॉसिबिलिटी (सीएसआर) फंड से 650 करोड़ खर्च कर टेंपल म्‍यूजियम बनाएगी। यह म्‍यूजियम अयोध्‍या की सदर तहसील के मांझा जामतारा गांव में बनाया जाएगा। टाटा संस 650 करोड़ में टेंपल म्‍यूजियम बनाने के साथ ही इसके आसपास और भी इन्‍फ्रा तैयार करेगी। इसके लिए कंपनी ने 100 करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही है।

टाटा संस ही इस म्‍यूजियम की देखरेख व प्रबंधन का काम भी करेगी। अनुमान है क‍ि योगी सरकार म्‍यूजियम के लिए करीब 2 एकड़ जमीन को 1 रुपये सालाना किराये पर 90 साल के लिए लीज पर देगी। बात दें कि राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्‍या में रोजाना करीब 2 से 4 लाख लोग दर्शन करने आते हैं। म्‍यूजियम व अन्‍य पर्यटन स्‍थलों के विकसित होने के बाद सैलानियों की संख्‍या में और इजाफा हो सकता है। राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र का कहना है कि मंदिर का पूरा काम मार्च, 2025 तक समाप्‍त हो जाएगा, जबकि पहली मंजिल का काम जुलाई के आखिर तक पूरा करने का लक्ष्‍य है। यूपी वालों को एक और सौगात मिलने वाली है। योगी सरकार लखनऊ, प्रयागराज और कपिलवस्‍तु में हेलीकॉप्‍टर सर्विस शुरू करने जा रही है। इसके लिए हेलीपैड बनाने की प्रक्रिया भी जल्‍द शुरू होगी, जिसे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर बनाया जा रहा है। इस सर्विस का फायदा आम आदमी को भी मिलेगा, जिसके लिए किराया चुकाना पड़ेगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!