Dark Mode
तेलुगू इंडस्ट्री का माहौल होता है प्रोफेशनल: Yamini Malhotra

तेलुगू इंडस्ट्री का माहौल होता है प्रोफेशनल: Yamini Malhotra

मुंबई। पंजाबी और तेलुगू सिनेमा में शूटिंग को लेकर एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा काफी फर्क बताया है। दोनों इंडस्ट्री के सेट पर काम कर चुकी एक्ट्रेस ने अपने अनुभव के आधार पर दिलचस्प बातें साझा की हैं। यामिनी का कहना है कि पंजाबी फिल्मों की शूटिंग किसी बड़े शादी समारोह जैसी होती है, जहां सबकुछ बेहद जीवंत और उत्साह से भरा होता है। उनके मुताबिक, सेट पर हंसी-मजाक, अच्छा खाना और म्यूजिक का माहौल रहता है। काम के दौरान भी यह एक परिवार जैसा लगता है, जिसमें सब एकजुट होते हैं और शूटिंग के बाद भी साथ समय बिताते हैं। रिश्ते बनते हैं और सबका व्यवहार बहुत दोस्ताना होता है। वहीं तेलुगू फिल्मों के सेट पर यामिनी का अनुभव बिल्कुल अलग रहा। उन्होंने बताया कि तेलुगू इंडस्ट्री का माहौल पूरी तरह प्रोफेशनल और सख्त होता है। वहां नियमों और समय का खास ध्यान रखा जाता है। कलाकार और टेक्नीशियन अपना काम खत्म करते ही सीधे वैनिटी वैन में चले जाते हैं। आपस में बातचीत कम ही होती है और माहौल अक्सर बहुत औपचारिक और कभी-कभी मशीन जैसा महसूस होता है। यामिनी ने कहा कि दोनों इंडस्ट्री की अपनी-अपनी खासियतें हैं और उन्हें दोनों का ही अनुभव पसंद है।

उनके मुताबिक, फिल्म की कहानी और विषय के हिसाब से भी सेट का माहौल बदलता है। पंजाबी सेट्स की गर्मजोशी और तेलुगू सेट्स की सख्त प्रोफेशनलिज्म, दोनों में उन्हें अलग-अलग तरह की सीख और मजा मिलता है। यामिनी अब अपने करियर में एक और बड़ा कदम रखने जा रही हैं। वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। उनकी पहली हिंदी फिल्म चिल मारना ब्रो रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा होगी, जिसका निर्देशन तेजस दत्तानी ने किया है। फिल्म में ढेर सारे ट्विस्ट और हंसी-मजाक का तड़का होगा, जिससे दर्शकों का मनोरंजन होगा। अपनी पहली हिंदी फिल्म को लेकर उत्साहित यामिनी ने कहा, “एक्टिंग मेरा पैशन है और बॉलीवुड में आना मेरा सपना था, जो अब सच हो रहा है। फिल्म की कहानी बहुत मजेदार है। इसमें कॉमेडी और ट्विस्ट्स का शानदार मिक्स है, जिसे दर्शक जरूर पसंद करेंगे।” यामिनी के मुताबिक, वह हर प्रोजेक्ट में कुछ नया सीखने और अनुभव हासिल करने में यकीन रखती हैं और यही उनका सबसे बड़ा मोटिवेशन है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!