
Tesla ने 497,099 वाहन की रिकॉर्ड ग्लोबल सेल दर्ज की
सैन फ्रांसिस्को। अमेरिकी मशहूर उदयोगपति एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने जुलाई से सितंबर 2025 तक 497,099 वाहन की रिकॉर्ड ग्लोबल सेल दर्ज की। यह बिक्री पिछले साल की तुलना में 7.4प्रतिशत अधिक है। यह संख्या वॉल स्ट्रीट के अनुमान 439,600 से कहीं अधिक थी। इस उछाल का मुख्य कारण सितंबर के अंत में समाप्त होने वाले फेडरल टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने वाले अमेरिकी ग्राहकों की भारी भीड़ है। इस ग्रोथ का अधिकांश हिस्सा मॉडल 3 और मॉडल वाय से आया, जिनकी कुल बिक्री 481,166 वाहन रही। वहीं, मॉडल एस, मॉडल एक्स और साइबरट्रक की बिक्री में 30प्रतिशत की गिरावट आई। इंडस्ट्री एनालिस्ट का कहना है कि यह बिक्री उछाल नई मांग का संकेत नहीं बल्कि समय का असर है। सीईओ एलन मस्क ने चौथी तिमाही में धीमी मांग को लेकर चेतावनी दी है।
अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन प्रोत्साहन 7,500 डॉलर का 30 सितंबर को समाप्त हो गया, जिससे खरीदारों ने अंतिम समय में वाहन खरीदारी की। अमेरिका के बाहर टेस्ला की स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। चीन में पहले आठ महीनों में शंघाई प्लांट की डिलीवरी में गिरावट आई, जबकि बीवायडी और शाओमी जैसी कंपनियों ने स्थानीय बाजार में पकड़ मजबूत की। यूरोप में अगस्त 2025 में बिक्री में 22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। टेस्ला की अगली चुनौती 22 अक्टूबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक और इनकम रिपोर्ट होगी।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!