Dark Mode
  • Saturday, 06 December 2025
Hamas के हमले के बाद इजराइल के समर्थन में मजबूत बयान देने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया

Hamas के हमले के बाद इजराइल के समर्थन में मजबूत बयान देने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया

भारतीय-अमेरिकी यहूदी नेता निसिम रुबिन ने बयान जारी किया 

जेरुसलेम। भारतीय यहूदी समुदाय हमास के हमले के बाद इजराइल के समर्थन में मजबूत बयान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभारी है। एक भारतीय-अमेरिकी यहूदी नेता ने यह बयान दिया। वाशिंगटन डीसी स्थित अमेरिकी यहूदी समिति के एशिया प्रशांत संस्थान के सहायक निदेशक निसिम रुबिन ने कहा कि देश के अन्य निवासियों की तरह इजराइल में भारतीय यहूदी समुदाय भी सात अक्टूबर को किए गए हमास के क्रूर हमले से ‘‘गंभीर रूप से प्रभावित’’ हुआ है।

उन्होंने कहा, हम सात अक्टूबर के हमले के कुछ घंटों के भीतर इजराइल के समर्थन में मजबूत बयान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बहुत आभारी हैं। अगले दिन प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पीएम मोदी से बात की, जो दोनों देशों और दोनों नेताओं के बीच गहरे संबंध को दर्शाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने 10 अक्टूबर को अपने इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से कहा कि भारत के लोग इस कठिन समय में उनके देश के साथ मजबूती से खड़े हैं। पीएम मोदी ने आतंकवाद के सभी रूपों की स्पष्ट रूप से कड़ी निंदा की।

पिछले 20 वर्षों से वाशिंगटन डीसी में कार्यरत रुबिन ने कहा, ‘‘मैं एक भारतीय यहूदी हूं, मूल रूप से अहमदाबाद का हूं, लेकिन मेरे परिवार के अधिकतर सदस्य इजराइल में रहते हैं।’’ रुबिन का काम भारत और भारतीय अमेरिकी प्रवासियों को केंद्र में रखकर अमेरिका, इजराइल और एशिया में साझेदारी बनाने पर केंद्रित है। 

आधिकारिक सूत्रों और समुदाय के लोगों ने पुष्टि की कि फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा किए गए अप्रत्याशित हमले में भारतीय मूल की कम से कम दो इजराइली महिला सुरक्षा अधिकारी मारी गईं। बताया जाता है कि ये दोनों ही युद्ध में ड्यूटी के दौरान मारी गईं। रुबिन ने कहा कि इजराइल हमेशा भारत के साथ खड़ा रहा है। रुबिन ने कहा, ‘‘जब दोनों देशों के बीच निम्न-स्तरीय राजनयिक संबंध थे, तब भी इजराइल 1965, 1962, 1971 और विशेष रूप से 1999 के करगिल युद्ध में भारत की सहायता के लिए आगे आया था। आज हम देख रहे हैं कि भारत के लोगों से इस मदद का प्रतिफल कई गुना मिल रहा है।’’रुबिन ने कहा, ‘‘इजराइल में भारतीय मूल के 90,000 यहूदी हैं। 30,000 भारतीय नागरिक हैं, जो अधिकतर देखभालकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!