Dark Mode
  • Friday, 11 October 2024
‘Tiger 3’ के तेवर ढीले पड़ने हो गए शुरू

‘Tiger 3’ के तेवर ढीले पड़ने हो गए शुरू

  • कारोबार में जारी है गिरावट

मुंबई। बालीवुड सुपरस्टार सलमान खान की ‘टाइगर 3’ फिल्म लंबे समय तक धूम मचाएगी, लेकिन मौजूदा हालात देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के तेवर ढीले पड़ने शुरू हो गए हैं। यही वजह है कि फिल्म की कमाई भी लगातार घटती जा रही है। हालांकि उम्मीद है कि इसके कारोबार में वृदि्ध होगी लेकिन रविवार को कारोबार में जबरदस्त गिरावट नजर आएगी। कारण 19 दिसम्बर को भारत और आस्ट्रेलिया का विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला है, जिसे देखने के लिए दर्शक अपने घरों में ही टीवी से चिपके नजर आएंगे। सिनेमाघरों में सिर्फ वोही पहुँचेंगे जिन्हें क्रिकेट में बिलकुल रुचि नहीं है।टाइगर 3 ने पहले दिन 44.5 करोड़, दूसरे दिन 59.25 करोड़, तीसरे दिन 44.3 करोड़ और चौथे दिन 21.1 करोड़ रुपए कमाए थे।

बता दें कि टाइगर 3 यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है। इसकी शुरुआत साल 2012 में एक था टाइगर से हुई थी और फिर आई टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान। बहरहाल फिल्म की कमाई के 5वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर 3 ने गुरुवार को भारत में 18.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। अब इसका कुल कलेक्शन 187.65 करोड़ रुपए हो गया है। इसका मतलब है कि अभी इसे 200 करोड़ी बनने के लिए और इंतजार करना होगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!