Dark Mode
  • Tuesday, 02 September 2025
फिल्म 'Major' ने हासिल की नई ऊँचाई

फिल्म 'Major' ने हासिल की नई ऊँचाई

मुंबई। बहुप्रशंसित बायोपिक एक्शन फिल्म ‘मेजर’ को अब जापान में भी प्रदर्शित किया जाएगा। सई एम मांजरेकर और अदिवी सेष की फिल्म ‘मेजर’ ने एक नई ऊँचाई हासिल की है। जापान स्थित भारतीय दूतावास इस खास स्क्रीनिंग का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें फिल्म को जापानी सबटाइटल्स के साथ दिखाया जाएगा। यह विशेष स्क्रीनिंग 29 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी और यह दर्शकों के लिए नि:शुल्क होगी, लेकिन इसके लिए पूर्व-पंजीकरण आवश्यक होगा। अदिवी सेष, जिन्होंने इस फिल्म में भारतीय वीर मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका निभाई थी, ने इस रोमांचक खबर को एक्स पर साझा किया। ‘मेजर’ न केवल एक सिनेमाई उपलब्धि है, बल्कि यह भारतीय सिनेमा की सांस्कृतिक सीमाओं को पार कर दुनियाभर में अपनी गूंज पहुंचा रही है। जापानी दर्शकों के लिए, यह फिल्म एक साहसी भारतीय सैनिक की कहानी है, जिसने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के दौरान नागरिकों की जान बचाते हुए अपनी जान की आहुति दी।

अब, जब ‘मेजर’ जापान में अपनी स्क्रीनिंग के लिए तैयार हो रही है, यह भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहुंच और सई मांजरेकर तथा अदिवी सेष जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों की अभिनय क्षमता को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बन गया है। फिल्म में जहां अदिवी सेष ने एक वीर सिपाही का जीवन चित्रित किया, वहीं सई मांजरेकर ने उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी की भूमिका निभाई। सई ने युवा प्रेम, बलिदान और समर्थन की भावनाओं को इतने सशक्त ढंग से पेश किया कि उनके अभिनय को भरपूर सराहना मिली। उन्होंने इस गंभीर कथानक में अपनी गरिमा और कोमलता से एक खास छाप छोड़ी, जिससे उनकी अभिनय क्षमता को और भी अधिक मान्यता मिली।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!