मेरे देश का झंडा हमेशा सलाम के काबिल: Diljit Dosanjh
मुंबई। पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर लीड रोल में नजर आई थीं। बीती 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों और कंटेंट पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया। ऐसे में दिलजीत दोसांझ की फिल्म को लेकर देशभर में विरोध के स्वर तेज हो गए और सरदार जी 3 की भारत में रिलीज रोक दी गई। इस पूरे विवाद पर दिलजीत अब तक खामोश थे, लेकिन आखिरकार उन्होंने मलेशिया कॉन्सर्ट के दौरान चुप्पी तोड़ी और मंच से देशभक्ति भरा संदेश दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिलजीत दोसांझ भारतीय ध्वज को सलाम करते दिखाई दिए। उन्होंने कहा, “वो मेरे देश का झंडा है, हमेशा इसका सम्मान करो।” इसके साथ ही उन्होंने दर्शकों से कुछ जरूरी विषयों पर बात करने की अनुमति भी मांगी। पंजाबी भाषा में दिलजीत ने कहा कि जब सरदार जी 3 की शूटिंग फरवरी में चल रही थी, उसी दौरान क्रिकेट मैच भी खेले जा रहे थे। उन्होंने इशारों-इशारों में यह सवाल उठाया कि जब आतंकी हमले के बाद भी भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हो सकते हैं, तो फिर उनकी फिल्म पर इतना विवाद क्यों खड़ा किया गया।
दिलजीत ने पहलगाम आतंकी हमले पर भी दुख जताते हुए कहा कि यह बेहद दर्दनाक घटना थी और उनकी दुआ है कि आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिल्म की शूटिंग हमले से पहले की गई थी, लेकिन मैच हमले के बाद भी खेले गए। यही वजह है कि उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा जबकि दूसरी गतिविधियों को जारी रखा गया। मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए दिलजीत ने कहा कि राष्ट्रीय मीडिया ने उन्हें राष्ट्रविरोधी साबित करने की कोशिश की। उनका कहना था कि पंजाबी और सिख समुदाय कभी भी देश के खिलाफ नहीं जा सकते। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके पास हमेशा से जवाब थे, लेकिन वह खामोश रहे क्योंकि वह बेवजह की जहरीली बहसों का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। दिलजीत के मुताबिक वह नफरत से नहीं, बल्कि अपने काम और संगीत से लोगों को जोड़ना चाहते हैं। दिलजीत दोसांझ का यह बयान ऐसे समय आया है जब सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार निशाने पर लिया जा रहा था।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!