
Dragon के खास स्टील्थ ड्रोन की उड़ान ने अमेरिका के उड़ा दिए होश
बीजिंग। समूची दुनिया युद्ध की तैयारी और हथियारों की होड़ में दिखाई दे रही है। इसी होड़ में चीन ने एक खास स्टील्थ ड्रोन तैयार किया है जो अमेरिका के बी-2 बॉम्बर स्टील्थ विमान के समकक्ष माना जा रहा है। ऐसे में अमेरिका की नींद उड़ना लाजिमी है।चीन के नए स्टील्थ फ्लाइंग विंग ड्रोन, जिसे संभवत: अगली पीढ़ी का बॉम्बर माना जा रहा है, उसने आसमान में उड़ान भरी है। बड़े स्टील्थ क्रैंक्ड काइट विमान का एक वीडियो, जिसे अनऑफिशियली जीजे-एक्स कहा जाता है, 19 अक्टूबर से चीनी सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है। इस बॉम्बर के पहली बार आसमान में दिखने से अमेरिका के होश जरूर उड़ गए होंगे, क्योंकि अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से टेंशन बरकरार है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह वही एयरक्राफ्ट लग रहा था, जिसे अगस्त में शिनजियांग उइगुर ऑटोनॉमस रीजन में चीन के मालन एयरबेस पर ली गई सैटेलाइट इमेजरी में कैप्चर किया गया था। मिलिट्री वेबसाइट की पिछली रिपोर्ट में बताया गया था कि मालन बेस एयरक्राफ्ट का विंगस्पैन लगभग 42 मीटर (138 फीट) था, जो इसे स्टील्थ अनक्रूड एयरक्राफ्ट के लिए एक बहुत ही रेयर कैटेगरी में रखता है। यह साइज इसे नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन बी-21 रेडर के बराबर रखता है, जो एक अमेरिकी स्टील्थ स्ट्रेटेजिक बॉम्बर है जिसका विंगस्पैन 40-42 मीटर है। बी-21, जो अभी बन रहा है, उम्मीद है कि पारंपरिक और न्यूक्लियर दोनों तरह के पेलोड ले जा सकेगा और बी-52 के साथ मिलकर भविष्य की यूएस बॉम्बर फोर्स की रीढ़ बनेगा। नए चीनी ड्रोन का मकसद अभी साफ नहीं है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ मिलिट्री ऑब्जर्वर ने कहा कि यह काइनेटिक ऑपरेशन पर फोकस करने वाला एक बहुत बड़ा अनमैन्ड कॉम्बैट एयर व्हीकल था, जबकि दूसरों ने कहा कि यह एक अनमैन्ड स्टील्थ बॉम्बर था। पिछले महीने ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में, चीनी मिलिट्री वॉचर और कमेंटेटर चेन शी ने कहा कि मालन बेस पर देखा गया ड्रोन एक मीडियम-रेंज स्ट्रेटेजिक बॉम्बर था। चेन ने कहा, “नेक्स्ट-जेनरेशन एच-20 बॉम्बर अभी रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन अब हमारे पास बी-21 के साइज का एक स्ट्रेटेजिक-लेवल मीडियम-रेंज बॉम्बर है। साल 2016 में, चीन ने एक नए लॉन्ग-रेंज बॉम्बर के डेवलपमेंट की घोषणा की, जिसे बाद में एच-20 स्टील्थ बॉम्बर नाम दिया गया। चीनी एयर फोर्स के डिप्टी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वांग वेई ने पिछले साल मार्च में कहा था कि बॉम्बर जल्द ही दिखाया जाएगा, जबकि यूएस डिफेंस असेसमेंट से पता चलता है कि एच-20 शायद 2030 के दशक तक डेब्यू न करे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!