Dark Mode
  • Monday, 01 September 2025
रेखा जी के लिए गाना सबसे बड़ा सम्मान : Sunidhi

रेखा जी के लिए गाना सबसे बड़ा सम्मान : Sunidhi

‘परिणीता’ को पुन: बडे पर्दे पर किया गया रिलीज

मुंबई। फिल्म ‘परिणीता’ को रिलीज हुए पूरे 20 साल हो गए हैं। फिल्मकार प्रदीप सरकार की इस फिल्म को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर री-रिलीज किया गया है। सुनिधि चौहान ने इस खास मौके पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया। इस गाने से जुड़ा अपना अनुभव भी फैंस के साथ बांटा। फिल्म का सुपरहिट गीत ‘कैसी पहेली जिंदगानी’, जिसे सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी थी और रेखा पर फिल्माया गया था, आज भी दर्शकों और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करता है। सुनिधि ने लिखा – “20 साल बीत जाने के बाद भी इसका जादू बरकरार है। संगीत आज भी उतना ही असरदार है और मोहब्बत उतनी ही ताजा लगती है। कलाकारों और निर्माताओं को सलाम क्योंकि यह फिल्म अब अपनी पूरी 8के खूबसूरती में दोबारा पर्दे पर लौट रही है।

परिणीता 29 अगस्त को फिर से रिलीज किया गया।” सुनिधि ने बताया कि जब उन्होंने यह गीत रिकॉर्ड किया था, तब उन्हें यह नहीं पता था कि इसे वेटरन एक्ट्रेस रेखा पर फिल्माया जाएगा। उन्होंने कहा – “‘कैसी पहेली जिंदगानी’ मेरे लिए एक अनोखा और ताजा गीत था। इस गीत में पुराने जमाने का खूबसूरत आकर्षण और कैबरे का जायका था। जब बाद में पता चला कि यह रेखा जी पर फिल्माया गया है, तो यह मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान था। वह एक आइकॉन हैं और मेरी फेवरेट भी। उनकी सदाबहार मौजूदगी ने मेरी आवाज में चार चांद लगा दिए।” गाने के बोल स्वानंद किरकिरे ने लिखे थे और संगीतकार शांतनु मोइत्रा ने इसे अपने मधुर सुरों से सजाया था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!