‘थामा’ की यात्रा काम तक सीमित नहीं रही: Rashmika Mandanna
मुंबई। हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ के रिलीज के बाद अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वे मेकअप करती हुईं या रात में हॉरर सीन की शूटिंग करती दिखाई दे रही हैं। रश्मिका ने कैप्शन में लिखा कि फिल्म की यात्रा केवल काम तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह धैर्य, हंसी, चोट और अनगिनत सुबहों और रातों की कहानी रही। उन्होंने सभी को को-स्टार्स, क्रू मेंबर्स और डायरेक्टर आदित्य का शुक्रिया अदा किया। रश्मिका ने बताया कि आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल के साथ सीन करना सहज और स्वाभाविक रहा, जबकि डायरेक्टर आदित्य ने हर डायलॉग को सही तरीके से परफॉर्म करने की प्रेरणा दी। उन्होंने यह भी साझा किया कि कई बार थकान के कारण वे अपना मेकअप उतारना भूल जाती थीं, तब मेकअप मैन उनकी मदद करता था। ‘थामा’ मैडॉक के बैनर तले बनी हॉरर यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इससे पहले कंपनी ने ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी फिल्में बनाई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं। फिल्म में हॉरर, रोमांस और कॉमेडी का मेल है, जो दर्शकों को पूरी तरह मनोरंजन देगा। कहानी की बात करें तो आयुष्मान खुराना फिल्म में वैम्पायर बनते हैं, जबकि रश्मिका पहले से ही वैम्पायर के किरदार में हैं। दोनों के बीच प्यार पनपता है। वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक तांत्रिक के रोल में हैं, जो बुरी शक्तियों का राजा बनने की कोशिश करता है।
फिल्म में हॉरर सस्पेंस, रोमांटिक पल और हास्य का संतुलित मिश्रण देखने को मिलता है, जिससे दर्शकों को पूरी तरह मनोरंजन का अनुभव होगा। रश्मिका मंदाना की पोस्ट ने दर्शकों को शूटिंग के पीछे की मेहनत और टीम के परिश्रम को करीब से देखने का मौका दिया है। इस फिल्म ने न केवल स्टार कास्ट की एक्टिंग बल्कि टीमवर्क और निर्देशन की कड़ी मेहनत को भी उजागर किया है। ‘थामा’ का हॉरर-कॉमेडी फॉर्मूला इसे इस हफ्ते की हिट फिल्मों में शामिल करने के लिए तैयार करता है। मालूम हो कि ‘थामा’ 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और पहले दिन का कलेक्शन शानदार रहा। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में सफलता पाई है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!