लंबी दूरी की टूरिंग के लिए डिजाइन की है नई CB 1000 GT
नई दिल्ली। दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा की आने वाली बाइक सीबी1000 जीटी लंबी दूरी की टूरिंग के लिए डिजाइन की गई है और इसमें बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस और आरामदायक राइडिंग पोजीशन मिलेगी। नई बाइक की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। यह तस्वीरें ऑस्ट्रेलियन होमोलोगेशन टाइप एप्लीकेशन से सामने आई हैं, जिससे इस हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स टूरर बाइक के कई अहम फीचर्स का खुलासा हुआ है। सीबी1000 जीटी, होंडा की सीबी 1000 हॉर्नेट पर आधारित है, लेकिन इसमें हाफ-फेयरिंग डिजाइन दिया गया है जो हवा और मौसम से सुरक्षा प्रदान करता है। इसे टूरिंग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें लंबा सस्पेंशन, ऊंची विंडस्क्रीन, हैंडगार्ड और सेंटर स्टैंड दिए गए हैं। राइडर और पिलियन दोनों के लिए मोटी सीटें रखी गई हैं ताकि लंबी यात्राओं में भी आराम बना रहे। राइडर के फुटपेग थोड़े आगे की ओर और पिलियन के पैग ज्यादा कम्फर्टेबल एंगल पर दिए गए हैं। बाइक 17-इंच के व्हील पर चलती है और इसका टेल डिज़ाइन सीबी 1000 एफ से अलग, थोड़ा ऊंचा दिखाई देता है।
इसमें वही 1000 सीसी इनलाइन-4, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो सीबी 1000 हॉर्नेट एसपी में मिलता है। यह इंजन 157एचपी की पावर और 107 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि, लीक हुई रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका इंजन थोड़ा डेट्यून हो सकता है और लगभग 152 एचपी की पावर दे सकता है। बाइक में एल्युमीनियम स्विंगआर्म और नॉन-एसपी हॉर्नेट जैसे डुअल निसिन रेडियली माउंटेड फोर-पिस्टन ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं। इसका व्हीलबेस हॉर्नेट की तुलना में 10 मिमी ज्यादा बताया गया है। ऑस्ट्रेलिया में इसका वजन लगभग 213 किलोग्राम बताया गया है, जिसमें 10 लीटर फ्यूल शामिल है। हालांकि इसकी टैंक कैपेसिटी अभी सामने नहीं आई है। होंडा की ओर से आधिकारिक घोषणा बाकी है, लेकिन लीक हुई तस्वीरों से साफ है कि सीबी1000 जीटी एक दमदार और प्रैक्टिकल टूरिंग बाइक के रूप में पेश की जाएगी।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!