Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
Isha Talwar के खुलासे ने मचा दी बॉलीवुड में हलचल

Isha Talwar के खुलासे ने मचा दी बॉलीवुड में हलचल

मुंबई। बालीवुड एक्ट्रेस ईशा तलवार ने हाल ही में एक गंभीर आरोप लगाकर हलचल मचा दी है। उन्होंने यशराज फिल्म्स की जानी-मानी कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा पर पब्लिक प्लेस में बेहद असहज करने वाली मांग करने का आरोप लगाया है। ईशा ने बताया कि यह वाकया मुंबई के वर्सोवा स्थित एक भीड़भाड़ वाले रेस्तरां मिया कुकिना का है, जहां उन्हें एक रोल के लिए बुलाया गया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पब्लिकेशन के पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपना अनुभव साझा किया और बताया कि कैसे इस घटना ने उनके आत्मविश्वास को गहरा धक्का पहुंचाया। वेब सीरीज मिर्जापुर, सास बहू और फ्लेमिंगो और फिल्म आर्टिकल 15 में दमदार अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली ईशा के मुताबिक, शानू शर्मा और उनके असिस्टेंट के साथ बैठक के दौरान अचानक उनसे कहा गया कि उन्हें सबके सामने रोकर दिखाना होगा, ताकि देखा जा सके कि वह किरदार में उतर सकती हैं या नहीं। रेस्तरां में मौजूद वेटर्स और अन्य ग्राहकों के बीच इस तरह की मांग से ईशा न केवल असहज हो गईं, बल्कि उन्हें यह स्थिति अपमानजनक भी लगी।

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि एक अभिनेता होने का मतलब यह नहीं कि उसे हर हाल में झिझक छोड़ दे, खासकर जब बात एक असुरक्षित और गैर-पेशेवर माहौल की हो। एक्ट्रेस ने इस घटना को अजीब और हिला देने वाला करार देते हुए इस बात पर सवाल उठाया कि एक बड़ी प्रोडक्शन हाउस की कास्टिंग डायरेक्टर क्यों किसी भीड़भाड़ वाली जगह को ऑडिशन के लिए चुनती हैं। ईशा के मुताबिक, एक कास्टिंग डायरेक्टर को चाहिए कि वह या तो उचित सेटिंग तैयार करे या फिर किराए पर कोई प्राइवेट स्पेस ले जहां अभिनेता खुलकर परफॉर्म कर सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने उस पल में सबके सामने रोने से इनकार कर दिया था और इसीलिए उन्हें वह रोल नहीं मिला। हालांकि, ईशा को इस बात का कोई पछतावा नहीं है। ईशा तलवार की यह आपबीती इंडस्ट्री में काम करने वाले कलाकारों की वास्तविकता और कास्टिंग के दौरान होने वाले दबावों की एक झलक पेश करती है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!