'Ishq Bukhar' गाने ने एलनाज़ को किया नए अवतार में पेश
मुंबई। बॉलीवुड की रफ्तार में अब एलनाज़ नोरौज़ी का नाम तेज़ी से शामिल हो चुका है। नई थ्रिलर फिल्म में उनका गाना ‘इश्क़ बुखार’ न केवल दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर रहा है, बल्कि इस गाने ने एलनाज़ को एक नए अवतार में पेश कर दिया है। शुरुआत से ही उनके लुक्स, मूव्स और ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस इतनी दमदार है कि हर फ्रेम को वो पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लेती हैं। पहली झलक में ही उनका अंदाज़ ऐसा है कि लोग कह उठें ओएमजी, ये कौन है!एलनाज़ इस गाने में ना सिर्फ खूबसूरत दिख रही हैं, बल्कि उनका आत्मविश्वास, एनर्जी और परफॉर्मेंस इतनी शानदार है कि ये गाना एक विज़ुअल ट्रीट बन गया है। कोरियोग्राफी से लेकर स्टाइलिंग तक, हर चीज़ को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि एलनाज़ की पर्सनैलिटी का हर रंग उभरकर सामने आए। उनका कहना है कि मेडॉक फिल्म्स का हिस्सा बनना उनके लिए सपना पूरा होने जैसा है, क्योंकि वो हमेशा से इस प्रोडक्शन हाउस की प्रशंसक रही हैं।
जब उन्होंने पहली बार ‘इश्क़ बुखार’ सुना, तो गाने से इतना जुड़ाव महसूस किया कि वो बिना समय गंवाए इसके लिए तैयार हो गईं। उनके मुताबिक ऐसा जुड़ाव बहुत कम होता है। ‘तेहरान’ जैसी सीरीज़ में अपने किरदार से पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच चुकी एलनाज़ अब पूरी तरह से तैयार हैं एक मेनस्ट्रीम बॉलीवुड फेस बनने के लिए। एक्टिंग में उनकी विविधता पहले से जानी जाती रही है, लेकिन अब जो चमक और स्टाइल उनमें उभरा है, वो उन्हें बी-टाउन के बिग लीग में ला खड़ा करता है। ऐसा लगता है कि ‘तेहरान’ सिर्फ एक शुरुआत थी एलनाज़ नोरौज़ी का असली सफर अब शुरू हुआ है, और ये सफर रफ्तार पकड़ चुका है। इस गाने के जरिए उन्होंने न केवल अपने डांस स्किल्स और स्क्रीन प्रेजेंस का दम दिखाया है, बल्कि यह भी साफ कर दिया है कि उनमें स्टार बनने की पूरी काबिलियत है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!