Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
फिल्म Son of Sardar 2 का गाना नचदी जारी

फिल्म Son of Sardar 2 का गाना नचदी जारी

मुंबई। बालीवुड की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का नया गाना नचदी लॉन्च कर दिया गया। मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “राबिया का गाना आ गया है।” इस गाने में फिल्म की लीड जोड़ी ने ग्लैमर और मस्ती का रंग जमाया है। अजय देवगन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर यह गाना शेयर कर फैन्स को सरप्राइज दिया। नचदी को मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके बोल जानी ने लिखे हैं। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया और इसे लाखों बार देखा जा चुका है। इस गाने में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर के अलावा कुब्रा सैत, रोशनी वालिया और दीपक डोबरियाल भी नजर आ रहे हैं। इससे पहले फिल्म का गाना पहला तू अजय के खास डांस स्टेप्स की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर चुका है। फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है।

इसमें अजय देवगन के अलावा रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव जैसे कलाकार नजर आएंगे। अजय ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा था, “एक्शन! इमोशन्स! कन्फ्यूजन का भंडार। जस्सी वापस आ गया है, और इस बार सब कुछ डबल है। सन ऑफ सरदार-2, आने वाली 25 जुलाई को सिनेमाघरों में!” फिल्म का ट्रेलर सन ऑफ सरदार की यादें ताजा करता है और दर्शकों को जस्सी की उसी मजेदार, बिंदास और बेकाबू दुनिया में वापस ले जाता है। यह फिल्म एक्शन, हास्य और पंजाबी तड़के से भरपूर होगी। सन ऑफ सरदार 2 को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। गौरतलब है कि 2012 में आई सन ऑफ सरदार में अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी थी। उस फिल्म में अजय ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का यादगार किरदार निभाया था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!