Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
22 नवंबर को होगा 'Wack Girls' का वर्ल्ड प्रीमियर

22 नवंबर को होगा 'Wack Girls' का वर्ल्ड प्रीमियर

मुंबई। प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपनी ओरिजिनल ड्रामा सीरीज़, वैक गर्ल्स के प्रीमियर की तारीख की घोषणा की। पद्मश्री पुरस्कार विजेता सूनी तारापोरेवाला ने सीरीज़ का निर्माण एवं निर्देशन किया है, इस सीरिज को उन्होंने सूनी, इयाना बातिवाला और रॉनी सेन ने साथ मिलकर लिखा है। कॉमेडी, ड्रामा, डांस और म्यूजिक से भरपूर सीरीज़ में मेखोला बोस, अनसुआ चौधरी, रिताशा राठौर, क्रिसन परेरा, प्रियम साहा, रूबी साह, अचिंत्य बोस जैसे बेहद होनहार और उभरते कलाकारों के साथ-साथ बरुन चंदा, लिलेट दुबे और स्वर्गीय नितेश पांडे जैसे दिग्गज कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं। 9 एपिसोड वाली यह ड्रामा सीरीज भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 240 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में 22 नवंबर को सिर्फ प्राइम वीडियो पर हिंदी में प्रीमियर के लिए तैयार है, इतना ही नहीं इस सीरिज को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी डब किया गया है। कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित सीरीज में बेबाक अंदाज़ वाली 6 युवतियों की कहानी दिखाई गई है, जो शहर और देश में अपना एक डांस ग्रुप बनाती हैं, जहाँ उनकी पसंद के इस डांस स्टाइल, यानी वैकिंग के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं। ये लड़कियाँ साथ मिलकर वैक गर्ल्स नाम से एक डांस ग्रुप बनाती हैं और सुर्खियों में छा जाती हैं। वैकिंग की जानकार और ग्रुप की कोरियोग्राफर, इशानी (मेखोला बोस द्वारा निभाया गया किरदार) इस ग्रुप की लीडर हैं, जबकि उत्साह से भरी और निडर स्वभाव की लोपा (रिताशा राठौर द्वारा निभाया गया किरदार) इस ग्रुप की मैनेजर हैं। इस सीरीज में डांस फ्लोर पर और उसके बाहर उनके साहसिक कारनामों को दिखाया गया है, जो अपनी निजी ज़िंदगी की चुनौतियों, परिवार के अरमानों, समाज के कायदों का सामना करती हैं।

तारापोरेवाला ने अपनी भावनाओं को जाहिर कर कहा कि, मैंने पहली बार मेखोला बोस को डांस करते हुए देखा और उसी वक्त से मैं वैकिंग पर फिदा हो गई, जबकि इससे पहले तक मुझे ये भी मालूम नहीं था कि इस क्या कहते हैं। ये कहानी भी उन्हीं से प्रेरित है जो लीक से हटकर होने के साथ-साथ बेहद मजेदार भी है, और वैक गर्ल्स को दुनिया के सामने पेश करने को लेकर मेरी खुशियाँ सातवें आसमान पर हैं। लेकिन ये किसी सामान्य डांस शो की तरह नहीं है। सभी 6 लड़कियों की शख़्सियत बिल्कुल अलग है, जिसमें से हरेक की अपनी-अपनी समस्याएँ हैं जो दर्शकों को पसंद आएंगी, और वे किसी-न-किसी किरदार से जुड़ाव महसूस करने वाले है। लेकिन इन सभी लड़कियों में एक समानता है। वे सभी पुराने तौर-तरीकों को चुनौती देने वाली और निडर स्वभाव की हैं, जो अपनी शर्तों पर ज़िंदगी जीती हैं और कड़ी मेहनत से अपना मुकाम बनाती हैं। मैं प्राइम वीडियो, इस शो में साथ मिलकर काम करने वाली बेमिसाल टीम और अपने प्रदर्शन से हैरत में डाल देने वाली इन सभी लड़कियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूँ, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से मेरे सपने को साकार किया है। अब मुझे दर्शकों के साथ डांस करने का बेसब्री से इंतज़ार है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!