Dark Mode
भूतनी डायन और चुड़ैल बनकर खूब डराया बॉलीवुड की इन Actresses ने

भूतनी डायन और चुड़ैल बनकर खूब डराया बॉलीवुड की इन Actresses ने

मुंबई। संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अभिनेत्री मौनी रॉय ने चुड़ैल की भूमिका निभाई है, जिसमें उनका डरावना अंदाज दर्शकों को खूब प्रभावित कर रहा है। यह पहली बार नहीं है जब मौनी किसी भूतिया किरदार में नजर आई हैं। इससे पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी वह खलनायिका के रूप में दिख चुकी हैं। निर्देशक सिद्धांत सचदेव की इस फिल्म में मौनी का किरदार ‘मोहब्बत’ नाम की डायन का है, जिसका पोस्टर सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुका था। फिल्म का निर्माण दीपक मुकुट ने किया है। बॉलीवुड में चुड़ैल या आत्मा जैसे किरदारों को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी हमेशा रही है। ‘द भूतनी’ से पहले इसी साल अप्रैल में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई ‘छोरी 2’ में सोहा अली खान ने डरावनी चुड़ैल का किरदार निभाया था। विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नुसरत भरुचा, गश्मीर महाजनी और सौरभ गोयल भी मुख्य भूमिकाओं में थे। साल 2021 में आई ‘रूही’ में जान्हवी कपूर ने भी एक लड़की और चुड़ैल के दोहरे किरदार निभाकर दर्शकों को चौंका दिया था।

हॉरर-कॉमेडी की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘भूल भुलैया’ में विद्या बालन का ‘मंजुलिका’ वाला किरदार आज भी लोगों को याद है। खासतौर पर उनका मेरे ढोलना सुन... गाने पर डांस करते हुए लाल आंखों और बिखरे बालों के साथ डरावना रूप दर्शकों को सिहरन दे गया था। इसके बाद आई ‘भूल भुलैया 2’ और ‘3’ में तब्बू ने डबल रोल में भूतिया किरदार निभाया और कियारा आडवाणी व तृप्ति डिमरी भी फिल्म का हिस्सा रहीं। ‘एक थी डायन’ में कोंकणा सेन शर्मा ने डायन का प्रभावशाली किरदार निभाया था, जिसे फिल्मफेयर में नॉमिनेशन भी मिला। वहीं अदा शर्मा की ‘1920’ और ईशा कोप्पिकर की ‘कृष्णा कॉटेज’ भी इसी श्रेणी की डरावनी फिल्में हैं। 1988 में आई ‘वीराना’ की जैस्मिन धुन्ना को आज भी सबसे खौफनाक चुड़ैलों में गिना जाता है। ये सभी किरदार आज भी दर्शकों के ज़ेहन में डर के साथ बसे हुए हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!